नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान विपक्ष की ओर से कई मुद्दे उठाए गए. इस बीच लोकसभा में प्रश्नकाल चला, लेकिन चीन पर चर्चा से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से बहिर्गमन किया. अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी ने वॉक आउट कर लिया. प्रश्नकाल शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर स्पीकर ओम बिरला बेहद नाराज हो गए. दोपहर 2.10 के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, जिसमें अतिरिक्त अनुदान मांगों पर चर्चा के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जवाब पेश किया. इसके बाद लोकसभा में नियम 377 के अधीन आने वाले मामले उठाए गए. लोकसभा में संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2022 को विचार और पारित करने के लिए पेश किया गया. साथ ही बिल पर चर्चा की गई. लेकिन सदन का समय समाप्त होने के कारण कार्यवाही अगले दिन गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
अतिरिक्त अनुदान मांगों पर वित्त मंत्री का जवाब
लोकसभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2019-20 के लिए, अतिरिक्त अनुदान मांगों पर की गई चर्चा का जवाब दिया.
तख्ती प्रदर्शित देख नाराज हुए स्पीकर
लोकसभा में बुधवार को कांग्रेस, द्रमुक सहित कुछ विपक्षी दलों के सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान कई मुद्दे उठाने का प्रयास किया और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से इसकी अनुमति नहीं मिलने पर सदन से वॉकआउट किया. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक के टी आर बालू को कुछ मुद्दों को उठाने का प्रयास करते देखा गया. हालांकि, शोर-शराबे में उनकी आवाज नहीं सुनी जा सकी. एक सदस्य को 'जस्टिस फॉर स्टेन स्वामी' लिखी तख्ती प्रदर्शित करते देखा गया. इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "प्रश्नकाल सभी सदस्यों का है. क्या विपक्ष प्रश्नकाल नहीं चलने देना चाहता है. प्रश्नकाल में रोज हंगामा करना अच्छी बात नहीं है." उन्होंने कहा कि सरकार से सवाल पूछना और जवाब लेना विपक्ष का अधिकार है. क्या अपने ही अधिकारों से विपक्ष वंचित होना चाहता है?
सदन में कुछ सदस्यों के तख्तियां दिखाने पर बिरला ने कहा कि तख्तियां लाना छोड़ दें, यह ठीक नहीं है. लोकसभा अध्यक्ष ने द्रमुक सदस्य टी आर बालू से कहा कि वह सदस्यों को सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने का पूरा मौका देते हैं. इसके बाद कांग्रेस, द्रमुक, राकांपा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान सदन से वॉकआउट किया. इनमें से कुछ सदस्य 'नहीं चलेगा, नहीं चलेगा' नारे लगा रहे थे. हालांकि, थोड़ी देर बाद कुछ विपक्षी सदस्य सदन में लौट आए.
जवाहर लाल नेहरू ने 165 MPs को बोलने का मौका दिया था: अधीर रंजन चौधरी
लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि 1962 में जब भारत-चीन के बीच जंग हुई थी, तो जवाहर लाल नेहरू ने सदन में बैठते हुए, 165 एमपी को बोलने का मौका दिया था और ये निर्णय लिया गया था कि आगे क्या करना चाहिए. लेकिन यहां चर्चा नहीं की जा रही है. इसपर लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इसपर बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में निर्णय लिया जाएगा.
हर यात्री को आज भी करीब 55 प्रतिशत कन्सेशन दिया जा रहा है : रेल मंत्री
वृद्ध जनों को रेलवे कन्सेशन न दिए जाने के सवाल पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हर यात्री को आज भी करीब 55 प्रतिशत कन्सेशन दिया जा रहा है. अगर एक यात्री को ले जाने के लिए रेलवे की कॉस्ट 1.16 रुपये, तो रेलवे उनसे केवल 40-48 पैसे ही चार्ज करता है. पिछले साल केवल यात्री सेवा पर कुल सब्सिडी करीब 59 हजार करोड़ दी गई थी. इसके अलावा भी यात्रियों के लिए नई तरह की सुविधाएं और नई तरह की ट्रेन आ रही हैं.
भारत गौरव यात्रा योजना पर बोले रेल मंत्री
लोकसभा में रामलला के दर्शन को लेकर पुछे गए सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत की संस्कृति का अनुभव करने के लिए, भारत गौरव यात्रा योजना चलाई गई है. इसमें सबसे पहली ट्रेन रामायण एक्सप्रेस थी. यात्रियों का इस ट्रेन का अनुभव बहुत अच्छा है. उनके फीडबैक के आधार पर कई सारे नए सर्किट की कल्पना की जा रही है. इसपर काम पहले से चल रहा है.
बीएसएनएल को रिवाइव करने के लिए सरकार ने दिये 1,64000 करोड़
संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि सरकार ने बीएसएनएल को फिर से खड़ा करने के लिए 1,64000 करोड़ का पैकेज दिया है. यह प्रोजेक्ट बीएसएनएल को पूरी तरह से बदल देगा. हमारे ही इंजीनियर यहीं 4जी और 5जी टेक्नोलॉजी लेकर आएंगे. ये हमारे लिए गर्व की बात होगी.
भारत में स्टार्टअप्स की सफलता बाकी देशों से कहीं ज्यादा है : पीयूष गोयल
वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि स्टार्टअप्स के असफल होनी की संभावना ज्यादा होती है, लेकिन भारत में अन्य देशों की तुलना में काफी सफल हैं. अगर कोई इसमें विफल होता है तो उसे दोबारा खड़े होने का मौका दिया जाना चाहिए, स्टार्टअप इंडिया ऐसा करता, उन्हें सहयोग करता है.
भारत में अब 107 से ज्यादा यूनिकॉर्न : पीयूष गोयल
स्टार्टअप इंडिया की पहल पर पूछे गए सवाल पर मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत में अब 107 से ज्यादा यूनिकॉर्न हो गए हैं. आईएमबी सर्टिफिकेट पर किए गए सवाल पर उन्किहोंने कहा कि स्टार्टअप्स के लिए इनकम टैक्स और अन्य सुविधाओं को गहराई से देखना पड़ता है कि कोई इसका दुरुपयोग न करे. इसलिए एक कमेटी बैठकर स्टार्टअप्स को रजिस्टर करती है और उनसे जानकारी लेती है कि वे कुछ अलग लेकर आए हों, जिससे देश की जनता को लाभ मिले. आईएमबी की प्रक्रिया इसी लिए रखी गई है.
हर महीने एक लाख से ज्यादा गांवों को दिया जा रहा है इंटरनेट कनेक्शन: संचार मंत्री
प्रश्नकाल के दौरान, महाराष्ट्र के गांवों में इंटरनेट की सुविधा पर सवाल किया गया. संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जवाब दिया कि सीएससी (कॉम्न सर्विस सेंटर) के बजाए, अब देश में BSNL गांव के ही लोकल एंटरप्रेन्योर को जोड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंचाया जाएगा. इस व्यवस्था के माध्यम से पिछले 7-8 महीनों में हर महीने औसतन एक लाख से ज्यादा गांवों को केबल के ज़रिए इंटरनेट कनेक्शन मिल रहा है. इस मॉडल को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है.
बता दें कि आज सदन की कार्यवाही की शुरुआत में मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हालिया संघर्ष पर चर्चा की मांग की. जिसे राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने खारिज कर लिया. इसके बाद थोड़ी देर हंगामा करने के बाद विपक्ष के सदस्य राज्यसभा कि कार्यवाही से वॉक आउट कर गये. इससे पहले माना जा रहा था कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मसले पर विपक्ष सरकार को सदन में घेरने की तैयारी कर रहा है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में चीन के साथ सीमा पर स्थिति पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
-
#ParliamentWinterSession | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss the situation at the border with China in Tawang sector of Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/DSUWi9pudU
— ANI (@ANI) December 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#ParliamentWinterSession | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss the situation at the border with China in Tawang sector of Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/DSUWi9pudU
— ANI (@ANI) December 14, 2022#ParliamentWinterSession | Congress MP Manish Tewari gives Adjournment Motion notice in Lok Sabha to discuss the situation at the border with China in Tawang sector of Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/DSUWi9pudU
— ANI (@ANI) December 14, 2022
इस विषयों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव नोटिस
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने 'चीन के साथ चल रहे सीमा संघर्ष के बावजूद चीनी आयात पर भारत की निर्भरता क्यों बढ़ी है' पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने 'तेलंगाना पुलिस के अत्याचारी रवैये पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया. तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद में तेलंगाना कांग्रेस वार रूम में 5 लोगों को सख्ती से प्रवेश करते हुए गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: स्टैन स्वामी के कंप्यूटर पर डिजिटल सबूत 'प्लांट' किए गए थे: अमेरिकी फॉरेंसिक फर्म का दावा
मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को चल रहे शीतकालीन सत्र की रणनीति बनाने के लिए सभी विपक्षी दलों के फ्लोर नेताओं के साथ बैठक की. माना जा रहा है कि इस बैठक में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हालिया संघर्ष के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दिये गये जवाब पर भी चर्चा होगी हुई. पिछले हफ्ते वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हालिया संघर्ष के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अरुणाचल में भारत-चीन एलएसी संघर्ष पर संसद को संबोधित किया.
-
#ParliamentWinterSession | Opposition leaders' meeting underway at the chamber of Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge, to chalk out a joint strategy on the Indo-China tussle and other issues.
— ANI (@ANI) December 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Pics source: Mallikarjun Kharge's office) pic.twitter.com/KSo6iuC7Fi
">#ParliamentWinterSession | Opposition leaders' meeting underway at the chamber of Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge, to chalk out a joint strategy on the Indo-China tussle and other issues.
— ANI (@ANI) December 14, 2022
(Pics source: Mallikarjun Kharge's office) pic.twitter.com/KSo6iuC7Fi#ParliamentWinterSession | Opposition leaders' meeting underway at the chamber of Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge, to chalk out a joint strategy on the Indo-China tussle and other issues.
— ANI (@ANI) December 14, 2022
(Pics source: Mallikarjun Kharge's office) pic.twitter.com/KSo6iuC7Fi
पढ़ें: प्रधानमंत्री प्रमुख स्वामी महाराज के शताब्दी महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे
सत्र की शुरुआत से पहले, रक्षा मंत्री ने सुरक्षा स्थिति पर चर्चा करने के लिए चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे और अन्य शीर्ष अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी. आप, कांग्रेस और राजद सहित कई विपक्षी नेताओं ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए दोनों सदनों में स्थगन नोटिस दिया. सरकार ने बताया कि झड़प अरुणाचल प्रदेश के तवांग में एलएसी के पास हुई. सात दिसंबर से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र कुल 17 कार्य दिवसों के साथ 29 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में केंद्र के एजेंडे में सोलह नए बिल हैं.