नई दिल्ली: संसद के विशेष सत्र की कार्यवाही आज से नए संसद भवन में हो रही है. इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गणेश चतुर्थी के मौके पर इस नए भवन में कार्यवाही का श्रीगणेश किया गया. बता दें, पांच दिनों तक चलने वाले इस विशेष सत्र की शुरुआत सोमवार को पुराने संसद भवन में हुई थी, जहां पीएम मोदी ने लोकसभा को संबोधित किया था. आज दूसरे दिन की कार्यवाही की पूरी लिस्ट सामने आ गई है. आइये जानते हैं क्या है प्लान.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 9:30 बजे पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में सभी सांसदों का फोटो सेशन हुआ. इसके बाद 11 बजे से संसद के विशेष सत्र 2023 की कार्यवाही शुरू हुई. इस दौरान संसद की ऐतिहासिक विरासत की चर्चा की और देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने का संकल्प लिया.
इन सांसदों को मिली बोलने की अनुमति
सेंट्रल हॉल में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, राज्यसभा सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पीएम मोदी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पीयूष गोयल, मेनका गांधी बोले. नेताओं के बोलने का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ जो करीब 12:30 बजे तक चला. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई.
पढ़ें: Cabinet Meeting : कैबिनेट में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी, कल पीएम मोदी कर सकते हैं एलान : सूत्र
इसके बाद पीएम मोदी सभी सांसदों के साथ संविधान की कॉपी लेकर नए संसद भवन गए. वहीं, केंद्रीय कैबिनेट मुहर लगने के बाद आज संसद में महिला आरक्षण बिल भी पेश किया जा सकता है. वहीं, सोमवार से शुरू हुए संसद के विशेष सत्र की शुरुआत पीएम मोदी के संबोधन से हुई. उन्होंने अपने भाषण में तमाम बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम लोग पुराने संसद भवन से विदा ले रहे हैं. यह एक भावुक पल है. उन्होंने कहा कि संसद का यह पुराना भवन सभी लोगों को प्रेरणा देता रहेगा. पीएम मोदी ने कहा कि भले ही इस संसद भवन को विदेशी शासकों ने बनवाया हो, लेकिन खून-पसीना हमारे देशवासियों का लगा है.