ETV Bharat / bharat

Parliament Budget Session 2023 : लोकसभा में बोले पीएम मोदी- ED विपक्ष को एकमंच पर ले आया - PM Modi in the Lok Sabha

पीएम मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उनको सत्ता में वापसी की गलतफहमी है. सत्ता में वापसी की बात बहलाने जैसी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा कि ईडी ने सभी विपक्षियों को एक साथ ला दिया है. ईडी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि चुनाव के नतीजे भी इन्हें इकट्ठा नहीं कर सके थे.

PM Modi in Lok Sabha
लोकसभा में पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 8, 2023, 2:47 PM IST

Updated : Feb 8, 2023, 5:48 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा के बारे में जवाब दे रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उनको सत्ता में वापसी की गलतफहमी है. सत्ता में वापसी की बात बहलाने जैसी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति मिल रही है. आज तेज विकास सरकार की पहचान है. पीएम मोदी ने भारत में दो-तीन दशक अस्थिरता के रहे. आज स्थिर सरकार है. एक निर्णायक सरकार, पूर्ण बहुमत सरकार राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हम देश के समय की मांग के अनुसार देते रहेंगे. भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया. करोड़ों भारतीय लोगों मुफ्त टीके लगाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि ईडी ने सभी विपक्षियों को एक साथ ला दिया है. ईडी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि चुनाव के नतीजे भी इन्हें इकट्ठा नहीं कर सके थे.

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि सबने अपनी समझ, प्रकृति और प्रवृत्ति के आधार पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी-अपनी बातें रखीं. इससे उनकी क्षमता का भी पता चलता है. कल मैं देख रहा था कि कुछ लोगों के भाषण के बाद उनका इकोसिस्टम उछल रहे थे. खुश हो रहे थे. वे कहने लगे कि देखिए, ये हुई न बात. शायद उन्हें नींद भी अच्छी आई होगी. महामारी के दौर में हमने 150 से ज्यादा देशों को संकट के समय दवाई और वैक्सीन पहुंचाई. यही कारण है कि आज कई देश वैश्विक मंचों पर खुले मन से, भारत का धन्यवाद देते हैं, भारत का गौरवगान करते हैं. पीएम मोदी ने कहा, 100 साल में आई हुई यह भयंकर महामारी, दूसरी तरफ युद्ध की स्थिति, बंटा हुआ विश्व…इस स्थिति में भी, संकट के माहौल में, देश जिस प्रकार से संभला है, इससे पूरा देश आत्मविश्वास और गौरव से भर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों व हमारे पड़ोस में जिस तरह के हालात हैं, ऐसे समय में कौन हिंदुस्तानी गौरव नहीं करेगा कि उनका देश दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये देश के लिए गर्व की बात है, 140 करोड़ देशवासियों को गर्व हो रहा है लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है. वे लोग आत्म निरीक्षण करें.

पीएम ने कहा कि भारत आज मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है. दुनिया भारत की इस समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है. निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं. कोरोनाकाल ने पूरी दुनिया की सप्लाई चेन को हिलाकर रख दिया. आज भारत उस कमी को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है. कई लोगों को यह बात समझने में काफी देर हो जाएगी. पिछले 9 वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप्स आए हैं. हम दुनिया में इस मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हमारा स्टार्टअप ईकोसिस्टम देश के टियर-टू, टियर थ्री शहरों में पहुंचा है. खेल में कभी हमारी कोई पूछ नहीं थी, आज हर स्तर पर भारत के खिलाड़ी अपना सामर्थ्य दिखा रहे हैं. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंगमें आज भारत दूसरा बड़ा देश बन गया है. डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में आज हम विश्व में तीसरे नंबर पर हैं. एनर्जी खपतमें आज भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है.

इन जैसों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत अच्छी बात कही है- 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं...'

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि इन्होने 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए. चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली, चुनाव आयोग को गाली... कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली... सेना पर आरोप लगाते हैं.

बिना सिर-पैर की बातें करने के आदि होने के कारण इनको यह भी याद नहीं रहता कि पहले क्या कहा था. यहां कुछ लोगों को हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है. कोरोनाकाल में कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में स्टडी होगी. बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत बढ़िया स्टडी हुई है, उसका टॉपिक है, ‘The Rise and Decline of India’s Congress Party’. मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हार्वर्ड में ही नहीं, विश्व के बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही है.

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष नीली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे. इस जैकेट को सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों को रिसायकिल करके बनाया गया है. सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम को यह जैकेट भेंट की थी. बताया जाता है कि इस जैकेट को सिंगल यूज प्लास्टिक की 28 बोतलों को रिसायकिल करके बनाया गया है. इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने तैयार किया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 10 करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है. पेट्रोल पंप पर असिस्टेंट्स को यही जैकेट दी जाएगी. पीएम मोदी की इस जैकेट की खूब चर्चा हो रही है.

  • Before 2014, daily new scams were being reported in newspapers & people were losing faith in politicians. PM Modi re-established public's faith in govt& elected representatives. PM Modi's thoughts& heart are as pure as the Ganga river & will remain so: Union Minister Kiren Rijiju pic.twitter.com/bPlvzyNEjK

    — ANI (@ANI) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गंगा की तरह पवित्र है प्रधानमंत्री की सोच और समर्पण भाव: रिजिजू- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच और समर्पण का भाव गंगा नदी की तरह पवित्र है. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विपक्ष कितना गुमराह कर ले, लेकिन देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि अफसोस की बात है कि कांग्रेस के नेता और कुछ सदस्यों ने ऐसी बातों का जिक्र किया जिसका अभिभाषण से कोई लेनादेना नहीं है. उनका कहना था, 'सदन नियम से चलता है और इसकी एक परंपरा है. राहुल गांधी 2004 से इस सदन में हैं. उम्मीद कर रहा था कि राहुल जी अनुभवी होंगे, बहुत कुछ सीखें होंगे...जब सदन का दुरुपयोग होता है तो दुख होता है.' राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'यात्रा करने के बाद अच्छी बातें बतानी चाहिए थी। नकारात्मक बातें की गईं जिससे देश और सदन का कोई लाभ नहीं होगा.' केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, 'इसमें कोई मतभेद नहीं है कि 2014 तक रोजाना घोटाले और भ्रष्टाचार की बात सामने आती थी. लोगों का नेताओं और सरकार पर विश्वास कम हो गया था. नरेन्द्र मोदी जी ने यह विश्वास फिर से कायम किया है.'

  • Earlier we never heard about President's caste or religion but for the first time, it is being conveyed across the country that BJP has made an Adivasi President. It has been made a political issue... You tried to make Rahul Gandhi 'Pappu' but he has made you Pappu: AR Chowdhury pic.twitter.com/sXICJccg8S

    — ANI (@ANI) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी की बातों की पूरे देश में चर्चा : चौधरी - लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार राहुल के खिलाफ लगी हुई है. उन्होंने कहा कि राहुल को घेरने की हर साजिश हुई. चौधरी ने कहा कि राहुल ने जो कहा वह हिंजनबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है. राहुल का तीर सही निशाने पर लगा है. राहुल की बातों की पूरे देश में चर्चा है. उन्होंने कहा कि पहले हमने कभी राष्ट्रपति की जाति या धर्म के बारे में नहीं सुना लेकिन पहली बार पूरे देश में यह बताया जा रहा है कि बीजेपी ने एक आदिवासी राष्ट्रपति बनाया है. इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है... आपने राहुल गांधी को 'पप्पू' बनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने आपको पप्पू बना दिया. चौधरी ने कहा कि डोकलाम में चीन ने अतिक्रमण किया है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में सुरक्षा को लेकर कमी है. सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गलवान में घटना के बाद चीन के साथ कारोबार में 45 फीसदी की वृद्धि हुई.

ये भी पढ़ें- PM Modi in Special Jacket: संसद में आज नीली जैकेट में दिखे पीएम मोदी, जानें क्यों है खास

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर हो रही चर्चा के बारे में जवाब दे रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा कि उनको सत्ता में वापसी की गलतफहमी है. सत्ता में वापसी की बात बहलाने जैसी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से देश को मुक्ति मिल रही है. आज तेज विकास सरकार की पहचान है. पीएम मोदी ने भारत में दो-तीन दशक अस्थिरता के रहे. आज स्थिर सरकार है. एक निर्णायक सरकार, पूर्ण बहुमत सरकार राष्ट्रहित में फैसले लेने वाली सरकार है. उन्होंने कहा कि हम देश के समय की मांग के अनुसार देते रहेंगे. भारत ने दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया. करोड़ों भारतीय लोगों मुफ्त टीके लगाए. प्रधानमंत्री ने कहा कि ईडी ने सभी विपक्षियों को एक साथ ला दिया है. ईडी को धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि चुनाव के नतीजे भी इन्हें इकट्ठा नहीं कर सके थे.

इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि सबने अपनी समझ, प्रकृति और प्रवृत्ति के आधार पर राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी-अपनी बातें रखीं. इससे उनकी क्षमता का भी पता चलता है. कल मैं देख रहा था कि कुछ लोगों के भाषण के बाद उनका इकोसिस्टम उछल रहे थे. खुश हो रहे थे. वे कहने लगे कि देखिए, ये हुई न बात. शायद उन्हें नींद भी अच्छी आई होगी. महामारी के दौर में हमने 150 से ज्यादा देशों को संकट के समय दवाई और वैक्सीन पहुंचाई. यही कारण है कि आज कई देश वैश्विक मंचों पर खुले मन से, भारत का धन्यवाद देते हैं, भारत का गौरवगान करते हैं. पीएम मोदी ने कहा, 100 साल में आई हुई यह भयंकर महामारी, दूसरी तरफ युद्ध की स्थिति, बंटा हुआ विश्व…इस स्थिति में भी, संकट के माहौल में, देश जिस प्रकार से संभला है, इससे पूरा देश आत्मविश्वास और गौरव से भर रहा है. उन्होंने कहा कि दुनिया के तमाम देशों व हमारे पड़ोस में जिस तरह के हालात हैं, ऐसे समय में कौन हिंदुस्तानी गौरव नहीं करेगा कि उनका देश दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये देश के लिए गर्व की बात है, 140 करोड़ देशवासियों को गर्व हो रहा है लेकिन मुझे लगता है कि शायद इससे भी कुछ लोगों को दुख हो रहा है. वे लोग आत्म निरीक्षण करें.

पीएम ने कहा कि भारत आज मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में उभर रहा है. दुनिया भारत की इस समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही है. निराशा में डूबे हुए कुछ लोग इस देश की प्रगति को स्वीकार ही नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत में नई संभावनाएं हैं. कोरोनाकाल ने पूरी दुनिया की सप्लाई चेन को हिलाकर रख दिया. आज भारत उस कमी को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा है. कई लोगों को यह बात समझने में काफी देर हो जाएगी. पिछले 9 वर्ष में भारत में 90 हजार स्टार्टअप्स आए हैं. हम दुनिया में इस मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. हमारा स्टार्टअप ईकोसिस्टम देश के टियर-टू, टियर थ्री शहरों में पहुंचा है. खेल में कभी हमारी कोई पूछ नहीं थी, आज हर स्तर पर भारत के खिलाड़ी अपना सामर्थ्य दिखा रहे हैं. मोबाइल मैन्युफैक्चरिंगमें आज भारत दूसरा बड़ा देश बन गया है. डोमेस्टिक एयर ट्रैफिक में आज हम विश्व में तीसरे नंबर पर हैं. एनर्जी खपतमें आज भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है.

इन जैसों के लिए कवि दुष्यंत कुमार ने बहुत अच्छी बात कही है- 'तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं, कमाल यह है कि फिर भी तुम्हें यकीन नहीं...'

विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए पीएम ने कहा कि इन्होने 9 साल आलोचना करने की जगह आरोप में गंवा दिए. चुनाव हार जाओ तो EVM को गाली, चुनाव आयोग को गाली... कोर्ट में फैसला पक्ष में नहीं आया तो सुप्रीम कोर्ट की आलोचना, भ्रष्टाचार की जांच हो रही हो तो जांच एजेंसियों को गाली, सेना अपना पराक्रम दिखाए तो सेना को गाली... सेना पर आरोप लगाते हैं.

बिना सिर-पैर की बातें करने के आदि होने के कारण इनको यह भी याद नहीं रहता कि पहले क्या कहा था. यहां कुछ लोगों को हार्वर्ड स्टडी का बड़ा क्रेज है. कोरोनाकाल में कांग्रेस ने कहा था कि भारत की बर्बादी पर हार्वर्ड में स्टडी होगी. बीते वर्षों में हार्वर्ड में एक बहुत बढ़िया स्टडी हुई है, उसका टॉपिक है, ‘The Rise and Decline of India’s Congress Party’. मुझे विश्वास है कि भविष्य में कांग्रेस की बर्बादी पर सिर्फ हार्वर्ड में ही नहीं, विश्व के बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों में अध्ययन होना ही है.

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक विशेष नीली जैकेट पहनकर संसद पहुंचे. इस जैकेट को सिंगल यूज प्लास्टिक की बोतलों को रिसायकिल करके बनाया गया है. सोमवार को बेंगलुरु में इंडिया एनर्जी वीक के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पीएम को यह जैकेट भेंट की थी. बताया जाता है कि इस जैकेट को सिंगल यूज प्लास्टिक की 28 बोतलों को रिसायकिल करके बनाया गया है. इसे इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने तैयार किया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 10 करोड़ बोतलों को रिसाइकल करने का लक्ष्य रखा है. पेट्रोल पंप पर असिस्टेंट्स को यही जैकेट दी जाएगी. पीएम मोदी की इस जैकेट की खूब चर्चा हो रही है.

  • Before 2014, daily new scams were being reported in newspapers & people were losing faith in politicians. PM Modi re-established public's faith in govt& elected representatives. PM Modi's thoughts& heart are as pure as the Ganga river & will remain so: Union Minister Kiren Rijiju pic.twitter.com/bPlvzyNEjK

    — ANI (@ANI) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गंगा की तरह पवित्र है प्रधानमंत्री की सोच और समर्पण भाव: रिजिजू- केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच और समर्पण का भाव गंगा नदी की तरह पवित्र है. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि विपक्ष कितना गुमराह कर ले, लेकिन देश प्रधानमंत्री मोदी के साथ है. कानून मंत्री रिजिजू ने कहा कि अफसोस की बात है कि कांग्रेस के नेता और कुछ सदस्यों ने ऐसी बातों का जिक्र किया जिसका अभिभाषण से कोई लेनादेना नहीं है. उनका कहना था, 'सदन नियम से चलता है और इसकी एक परंपरा है. राहुल गांधी 2004 से इस सदन में हैं. उम्मीद कर रहा था कि राहुल जी अनुभवी होंगे, बहुत कुछ सीखें होंगे...जब सदन का दुरुपयोग होता है तो दुख होता है.' राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा, 'यात्रा करने के बाद अच्छी बातें बतानी चाहिए थी। नकारात्मक बातें की गईं जिससे देश और सदन का कोई लाभ नहीं होगा.' केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा, 'इसमें कोई मतभेद नहीं है कि 2014 तक रोजाना घोटाले और भ्रष्टाचार की बात सामने आती थी. लोगों का नेताओं और सरकार पर विश्वास कम हो गया था. नरेन्द्र मोदी जी ने यह विश्वास फिर से कायम किया है.'

  • Earlier we never heard about President's caste or religion but for the first time, it is being conveyed across the country that BJP has made an Adivasi President. It has been made a political issue... You tried to make Rahul Gandhi 'Pappu' but he has made you Pappu: AR Chowdhury pic.twitter.com/sXICJccg8S

    — ANI (@ANI) February 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी की बातों की पूरे देश में चर्चा : चौधरी - लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सरकार राहुल के खिलाफ लगी हुई है. उन्होंने कहा कि राहुल को घेरने की हर साजिश हुई. चौधरी ने कहा कि राहुल ने जो कहा वह हिंजनबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है. राहुल का तीर सही निशाने पर लगा है. राहुल की बातों की पूरे देश में चर्चा है. उन्होंने कहा कि पहले हमने कभी राष्ट्रपति की जाति या धर्म के बारे में नहीं सुना लेकिन पहली बार पूरे देश में यह बताया जा रहा है कि बीजेपी ने एक आदिवासी राष्ट्रपति बनाया है. इसे राजनीतिक मुद्दा बना दिया गया है... आपने राहुल गांधी को 'पप्पू' बनाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने आपको पप्पू बना दिया. चौधरी ने कहा कि डोकलाम में चीन ने अतिक्रमण किया है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में सुरक्षा को लेकर कमी है. सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि गलवान में घटना के बाद चीन के साथ कारोबार में 45 फीसदी की वृद्धि हुई.

ये भी पढ़ें- PM Modi in Special Jacket: संसद में आज नीली जैकेट में दिखे पीएम मोदी, जानें क्यों है खास

Last Updated : Feb 8, 2023, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.