ETV Bharat / bharat

बच्चे की मृत्यु के बाद फोटो लेकर फिल्म देखने पहुंचे माता-पिता - Puneet Rajkumar movie

कर्नाटक के मैसूर में माता-पिता अपने बच्चे की फोटो लेकर फिल्म देखने पहुंचे. दरअसल उनके बेटे की चार दिन पहले मृत्यु हो चुकी थी और वह कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का प्रशंसक था.

parents watch movie with their dead son
Puneet Rajkumar movie
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 6:52 PM IST

मैसूर : कर्नाटक के मैसूर में स्थित एक सीनेमा हॉल में एक ऐसा दृश्य दिखा जिसे देखकर किसी की भी आंखें भर आतीं. सीनेमा हॉल में 'युवरत्ना' फिल्म लगी हुई थी, जिसे देखने माता-पिता अपने मृत बच्चे की फोटो लेकर आए थे.

बच्चे का नाम हरिकृष्णा है, जिसे चार दिन पहले मृत पाया गया था. वह अपने दोस्त के साथ तैरने गया था. परिजनों ने बताया कि वह कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक था और वह 'युवरत्ना' फिल्म देखना चाहता था. इसलिए उसके पिता मुर्लीधर हरिकृष्णा की फोटो के साथ फिल्म देखने आए थे.

parents watch movie with their dead son
मृतक की फोटो के साथ उसके परिजन

मृतक के पिता, माता और भाई फिल्म देखने आए थे. मुर्लीधर ने बताया कि हरिकृष्णा अभिनेता पुनीत राजकुमार को बहुत पसंद करता था. इसलिए हम उसकी फोटो के साथ फिल्म देखने आए.

इस घटना पर अभिनेता पुनीत राजकुमार ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुर्लीधर की फोटो देखकर उनका दिल भर आया. उन्होंने हरिकृष्णा की आत्मा की शांति का कामना की.

मैसूर : कर्नाटक के मैसूर में स्थित एक सीनेमा हॉल में एक ऐसा दृश्य दिखा जिसे देखकर किसी की भी आंखें भर आतीं. सीनेमा हॉल में 'युवरत्ना' फिल्म लगी हुई थी, जिसे देखने माता-पिता अपने मृत बच्चे की फोटो लेकर आए थे.

बच्चे का नाम हरिकृष्णा है, जिसे चार दिन पहले मृत पाया गया था. वह अपने दोस्त के साथ तैरने गया था. परिजनों ने बताया कि वह कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक था और वह 'युवरत्ना' फिल्म देखना चाहता था. इसलिए उसके पिता मुर्लीधर हरिकृष्णा की फोटो के साथ फिल्म देखने आए थे.

parents watch movie with their dead son
मृतक की फोटो के साथ उसके परिजन

मृतक के पिता, माता और भाई फिल्म देखने आए थे. मुर्लीधर ने बताया कि हरिकृष्णा अभिनेता पुनीत राजकुमार को बहुत पसंद करता था. इसलिए हम उसकी फोटो के साथ फिल्म देखने आए.

इस घटना पर अभिनेता पुनीत राजकुमार ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुर्लीधर की फोटो देखकर उनका दिल भर आया. उन्होंने हरिकृष्णा की आत्मा की शांति का कामना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.