मैसूर : कर्नाटक के मैसूर में स्थित एक सीनेमा हॉल में एक ऐसा दृश्य दिखा जिसे देखकर किसी की भी आंखें भर आतीं. सीनेमा हॉल में 'युवरत्ना' फिल्म लगी हुई थी, जिसे देखने माता-पिता अपने मृत बच्चे की फोटो लेकर आए थे.
बच्चे का नाम हरिकृष्णा है, जिसे चार दिन पहले मृत पाया गया था. वह अपने दोस्त के साथ तैरने गया था. परिजनों ने बताया कि वह कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का बहुत बड़ा प्रशंसक था और वह 'युवरत्ना' फिल्म देखना चाहता था. इसलिए उसके पिता मुर्लीधर हरिकृष्णा की फोटो के साथ फिल्म देखने आए थे.
![parents watch movie with their dead son](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/kn-mys-03-special-news-7208092_05042021115821_0504f_1617604101_324_0504newsroom_1617624060_119.jpg)
मृतक के पिता, माता और भाई फिल्म देखने आए थे. मुर्लीधर ने बताया कि हरिकृष्णा अभिनेता पुनीत राजकुमार को बहुत पसंद करता था. इसलिए हम उसकी फोटो के साथ फिल्म देखने आए.
इस घटना पर अभिनेता पुनीत राजकुमार ने ट्वीट कर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुर्लीधर की फोटो देखकर उनका दिल भर आया. उन्होंने हरिकृष्णा की आत्मा की शांति का कामना की.