तिरुवनंतपुरम : भाकपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक पन्नियान रवींद्रन को इस साल के डॉक्टर सुकुमार अझिकोड पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह पुरस्कार दिवंगत विख्यात वक्ता एवं आलोचक के नाम पर है.
आयोजकों ने बताया कि इस पुरस्कार में 25,000 रुपये की राशि और एक प्रतिमा शामिल है.
आयोजकों ने बताया कि साफ राजनीतिक छवि और बेहतरीन वक्ता के गुण ने रवींद्रन को इस पुरस्कार के लिए चुने जाने में मदद की. वह भाकपा की राज्य इकाई के पूर्व सचिव रह चुके हैं.
पढ़ें :- मिला ईमानदारी का पुरस्कार, होमगार्ड से पदोन्नति देकर बनाया गया कांस्टेबल
सांस्कृतिक मामलों के मंत्री साजी चेरियन पांच अगस्त को आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार प्रदान करेंगे. अझिकोड दक्षिण भारत के बौद्धिक विमर्श के जाने-पहचाने नाम हैं.
(पीटीआई-भाषा)