चेन्नई: अन्नाद्रमुक से निष्कासित नेता ओ पन्नीरसेल्वम (ओपीएस) ने सोमवार को अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम के प्रमुख टी टीवी दिनाकरण से मुलाकात की. दिनाकरन और पन्नीरसेल्वम के बीच नजदीकी करीब छह साल बाद बढ़ी है. इन दोनों के बीच नाता टूट गया था. नेता पन्रुति एस रामचंद्रन ने इन दोनों नेताओं के बीच दोस्ती को कई व्यवस्था करार दिया है. उनका कहना है कि ये सीपीआई और सीपीआई (एम) के बीच एलाइनमेंट जैसा दिखता है. रामचंद्रन ने कहा कि नई व्यवस्था पार्टी कार्यकर्ताओं की इच्छा पर निर्भर है.
रामचंद्रन ने कहा कि पूर्व सीएम जल्द ही पूर्व पार्टी सुप्रीमो जे जयललिता की विश्वासपात्र शशिकला से मुलाकात करेंगे. शशिकला इन दिनों राज्य में सक्रिय हैं और अपने समर्थकों से मिल रहीं है ताकि पलानीस्वामी का मुकाबला किया जा सके. शहर का पॉश इलाका अड्यार आवास पर करीब 40 मिनट की बैठक के बाद दिनाकरन ने संवाददाताओं से कहा, 'हम अपने विश्वासघातियों (पलानीस्वामी) और अपने दुश्मनों (डीएमके) को हराना चाहते हैं.' पन्नीरसेल्वम और दिनाकरण ने मुस्कराते हुए हाथ मिलाया, जिसने एआईएडीएमके से निकाले गए प्रमुख नेताओं के एक साथ आने का संकेत दिया. बता दें कि पन्नीरसेल्वम और उनके समर्थकों को पिछले साल पार्टी से बाहर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- Tamil Nadu News : द्रविड़ विचारधारा से बौखलाए राज्यपाल रवि झूठ बोल रहे हैं : स्टालिन
एएमएमके (AMMK )की स्थापना करने वाले दिनाकरन ने कहा कि उनके और ओपीएस के बीच कभी भी किसी तरह का विवाद नहीं रहा. वे कुछ कारणों से एक दूसरे से अलग हो गए थे और अब एक साथ हैं. शशिकला से मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अम्मा के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में यह पहला कदम है.
(पीटीआई)