ETV Bharat / bharat

यहां के कंबल व्यापारियों के लिए कोरोना बना 'वरदान', विदेश में बढ़ी डिमांड

पानीपत जिले के हैंडलूम व्यापारियों (panipat handloom industry corona profit) को कोरोना के कारण काफी मदद मिली है. कोरोना के कारण कई देशों ने चीन के सामान लेने बंद कर दिए, जिसमें कंबल भी शामिल हैं. अब कई देश भारत से कंबल खरीद रहे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड पानीपत के कंबलों (panipat blanket in demand) की है.

panipat
panipat
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 8:39 PM IST

पानीपत : कोरोना ने जहां कई तरह के कारोबार बंद करने का काम किया. वहीं हरियाणा के पानीपत जिले के हैंडलूम व्यापारियों को (panipat handloom industry corona profit) कोरोना ने मदद की है. कोरोना के कारण कई देशों ने चीन से कंबल वगैरह लेने बंद किए, तो इसका सीधा फायदा भारत को पहुंचा. भारत में हरियाणा के पानीपत जिले को हैंडलूम प्रोडेक्टस का हब कहा जाता है. यहां के कंबलों की कई देशों में काफी मांग है.

अब ब्राजील और यूरोप के देशों में भी पानीपत के कंबल जा रहे हैं. पानीपत के हैंडलूम व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण कई देशों ने चीन से सामान लेना बंद कर दिया, जिसका फायदा हमें हुआ है और हमारी सेल 30 से 40 प्रतिशत बढ़ गई. कई स्टोर भी जो पहले बंद थे वो भी अब खुल गए हैं. हालांकि लोग स्टोर पर कम आते हैं और ज्यादातर ऑनलाइन सेल ही होती है, लेकिन चीन के बहिष्कार का फायदा हमें जरूर मिला है.

कंबल व्यापारियों के लिए कोरोना बना 'वरदान

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अकाउंट वेरिफाई करने से पहले सावधान! नहीं तो हो सकते हैं ठगी का शिकार

बता दें कि, पानीपत के हैंडलूम उत्पाद के निर्यातकों को करीब 4000 करोड़ रुपये का लाभ मिला है. जून 2020 से अब तक 16 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया जा चुका है. डेढ़ वर्ष पहले पानीपत का हैंडलूम का निर्यात लगभग 12 हजार करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 16 हजार करोड़ हो चुका है.

पानीपत से अब लगभग 40 से 50 देशों में कंबल ज्यादा सप्लाई हो रहा है और अब कुछ ऐसे देश भी डिमांड करने लगे हैं, जहां पहले चीन का माल जाता था. ब्राजील एक ऐसा देश है जहां हमेशा चीन से ही बने हैंडलूम के प्रोडेक्ट को खरीदा जाता था, लेकिन अब हिंदुस्तान को ब्राजील हैंडलूम से ऑर्डर मिल रहा है.

बहरहाल कोरोना ने बड़े-बड़े उद्योगों को बंद करने का काम किया, लेकिन इसी कोरोना के कारण पानीपत के हैंडलूम व्यापारियों के वारे न्यारे हो गए, और कई देशों में यहां के कंबलों की मांग बढ़ रही है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक्त में पानीपत हैंडलूम और भी मुनाफा कमाएगा.

पानीपत : कोरोना ने जहां कई तरह के कारोबार बंद करने का काम किया. वहीं हरियाणा के पानीपत जिले के हैंडलूम व्यापारियों को (panipat handloom industry corona profit) कोरोना ने मदद की है. कोरोना के कारण कई देशों ने चीन से कंबल वगैरह लेने बंद किए, तो इसका सीधा फायदा भारत को पहुंचा. भारत में हरियाणा के पानीपत जिले को हैंडलूम प्रोडेक्टस का हब कहा जाता है. यहां के कंबलों की कई देशों में काफी मांग है.

अब ब्राजील और यूरोप के देशों में भी पानीपत के कंबल जा रहे हैं. पानीपत के हैंडलूम व्यापारियों का कहना है कि कोरोना के कारण कई देशों ने चीन से सामान लेना बंद कर दिया, जिसका फायदा हमें हुआ है और हमारी सेल 30 से 40 प्रतिशत बढ़ गई. कई स्टोर भी जो पहले बंद थे वो भी अब खुल गए हैं. हालांकि लोग स्टोर पर कम आते हैं और ज्यादातर ऑनलाइन सेल ही होती है, लेकिन चीन के बहिष्कार का फायदा हमें जरूर मिला है.

कंबल व्यापारियों के लिए कोरोना बना 'वरदान

ये भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर अकाउंट वेरिफाई करने से पहले सावधान! नहीं तो हो सकते हैं ठगी का शिकार

बता दें कि, पानीपत के हैंडलूम उत्पाद के निर्यातकों को करीब 4000 करोड़ रुपये का लाभ मिला है. जून 2020 से अब तक 16 हजार करोड़ रुपये का निर्यात किया जा चुका है. डेढ़ वर्ष पहले पानीपत का हैंडलूम का निर्यात लगभग 12 हजार करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 16 हजार करोड़ हो चुका है.

पानीपत से अब लगभग 40 से 50 देशों में कंबल ज्यादा सप्लाई हो रहा है और अब कुछ ऐसे देश भी डिमांड करने लगे हैं, जहां पहले चीन का माल जाता था. ब्राजील एक ऐसा देश है जहां हमेशा चीन से ही बने हैंडलूम के प्रोडेक्ट को खरीदा जाता था, लेकिन अब हिंदुस्तान को ब्राजील हैंडलूम से ऑर्डर मिल रहा है.

बहरहाल कोरोना ने बड़े-बड़े उद्योगों को बंद करने का काम किया, लेकिन इसी कोरोना के कारण पानीपत के हैंडलूम व्यापारियों के वारे न्यारे हो गए, और कई देशों में यहां के कंबलों की मांग बढ़ रही है. जिससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक्त में पानीपत हैंडलूम और भी मुनाफा कमाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.