ETV Bharat / bharat

Girl Press Emergency Button in Flight : उड़ते विमान में सायरन बजने से मचा हड़कंप, ये थी वजह - गुवाहाटी चेन्नई इंडिगो फ्लाइट इमरजेंसी सायरन

गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब सायरन बजने लगा. जांच में पता चला कि फ्लाइट में सवार एक 8 साल की बच्ची ने इमरजेंसी बटन दबा दिया था (Girl Press Emergency Button in Flight). पढ़ें पूरी खबर.

indigo flight
इंडिगो की फ्लाइट
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:53 PM IST

चेन्नई: इंडिगो एयरलाइंस (indigo flight) का एक यात्री विमान असम के गुवाहाटी से चेन्नई आ रहा था. उस फ्लाइट में 147 यात्री सफर कर रहे थे, कि अचानक एक 8 साल की बच्ची ने इमरजेंसी बटन दबा दिया. चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, इस फ्लाइट में गुवाहाटी के रहने वाले हेमनाथ (61) अपनी 8 साल की पोती समेत परिवार के 4 सदस्य सवार थे (Girl Press Emergency Button in Flight).

विमान हवा में ही था कि अचानक पायलट के केबिन में आपातकालीन अलार्म बज उठा. प्लेन के अंदर भी सायरन की आवाज सुनाई दी. इससे विमान में भारी अफरातफरी मच गई. फ्लाइट अटेंडेंट यात्रियों पर नज़र रखते हुए भागे.

इस दौरान यात्री हेमनाथ की पोती ने इमरजेंसी यूज के लिए प्लेन की सीट के नीचे लाइफ जैकेट पहन रखी थी. फ्लाइट अटेंडेंट यह देखकर चौंक गए और उन्होंने लड़की से पूछताछ की. इस पर बच्ची डर गई और रोने लगी.

बाद में जब लड़की के बाबा हेमनाथ (61) ने उससे इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने प्लेन की सीट के पास एक बटन दबाया. इस पर तुरंत सीट ऊपर उठ गई और लाइफ जैकेट निकल आई, जिसे उसने ले लिया. इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने लड़की से लाइफ जैकेट ले ली और उसे सीट के नीचे सेफ्टी एरिया में रख दिया. तब सायरन बंद हो गया.

एयरलाइन स्टाफ ने कहा, 'विमान में प्रत्येक सीट के नीचे एक लाइफ गार्ड जैकेट होती है. केवल आपात स्थिति में प्रत्येक यात्री को अपनी सीटों के पास का बटन दबाना होता है और यह और जीवन जैकेट पहन लेनी चाहिए. इसके अलावा किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए.' इसी तरह आपातकालीन सायरन भी लगाया जाता है ताकि इसे पायलट के केबिन और विमान में सुना जा सके.'

हेमनाथ ने मांगी माफी : घटना के बाद विमान के मुख्य पायलट ने हेमनाथ की जांच की. हेमनाथ ने माफी मांगी कि बच्चे ने अनजाने में ऐसा किया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पास क्षमा देने का कोई अधिकार नहीं है और अगर उन्होंने उच्च अधिकारियों को औपचारिक रूप से सूचित किया, तो उन्हें इस बारे में फैसला करना होगा.

तदनुसार, जब विमान चेन्नई में उतरा, तो इंडिगो एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारियों और चेन्नई हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने जांच की. हेमनाथ के परिवार को भी चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया. हेमनाथ ने तब पुलिस को बताया कि क्या हुआ था और लड़की के कार्यों के लिए माफी मांगी. साथ ही, पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि लड़की द्वारा बटन दबाने का कोई इरादा नहीं था. इसके बाद उन्होंने हेमनाथ के परिवार को चेतावनी दी, इसको लेकर चेन्नई एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी हुआ.

पिछले दिसंबर में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने चेन्नई से त्रिची की यात्रा के दौरान चेन्नई हवाई अड्डे पर आपातकालीन द्वार खोलने का बटन दबा दिया था. हालांकि विमान ने तब टेक ऑफ नहीं किया था.

पढ़ें- IndiGo flight diverted to Karachi: दिल्ली-दोहा इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

चेन्नई: इंडिगो एयरलाइंस (indigo flight) का एक यात्री विमान असम के गुवाहाटी से चेन्नई आ रहा था. उस फ्लाइट में 147 यात्री सफर कर रहे थे, कि अचानक एक 8 साल की बच्ची ने इमरजेंसी बटन दबा दिया. चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस के अनुसार, इस फ्लाइट में गुवाहाटी के रहने वाले हेमनाथ (61) अपनी 8 साल की पोती समेत परिवार के 4 सदस्य सवार थे (Girl Press Emergency Button in Flight).

विमान हवा में ही था कि अचानक पायलट के केबिन में आपातकालीन अलार्म बज उठा. प्लेन के अंदर भी सायरन की आवाज सुनाई दी. इससे विमान में भारी अफरातफरी मच गई. फ्लाइट अटेंडेंट यात्रियों पर नज़र रखते हुए भागे.

इस दौरान यात्री हेमनाथ की पोती ने इमरजेंसी यूज के लिए प्लेन की सीट के नीचे लाइफ जैकेट पहन रखी थी. फ्लाइट अटेंडेंट यह देखकर चौंक गए और उन्होंने लड़की से पूछताछ की. इस पर बच्ची डर गई और रोने लगी.

बाद में जब लड़की के बाबा हेमनाथ (61) ने उससे इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसने प्लेन की सीट के पास एक बटन दबाया. इस पर तुरंत सीट ऊपर उठ गई और लाइफ जैकेट निकल आई, जिसे उसने ले लिया. इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट ने लड़की से लाइफ जैकेट ले ली और उसे सीट के नीचे सेफ्टी एरिया में रख दिया. तब सायरन बंद हो गया.

एयरलाइन स्टाफ ने कहा, 'विमान में प्रत्येक सीट के नीचे एक लाइफ गार्ड जैकेट होती है. केवल आपात स्थिति में प्रत्येक यात्री को अपनी सीटों के पास का बटन दबाना होता है और यह और जीवन जैकेट पहन लेनी चाहिए. इसके अलावा किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए.' इसी तरह आपातकालीन सायरन भी लगाया जाता है ताकि इसे पायलट के केबिन और विमान में सुना जा सके.'

हेमनाथ ने मांगी माफी : घटना के बाद विमान के मुख्य पायलट ने हेमनाथ की जांच की. हेमनाथ ने माफी मांगी कि बच्चे ने अनजाने में ऐसा किया था. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनके पास क्षमा देने का कोई अधिकार नहीं है और अगर उन्होंने उच्च अधिकारियों को औपचारिक रूप से सूचित किया, तो उन्हें इस बारे में फैसला करना होगा.

तदनुसार, जब विमान चेन्नई में उतरा, तो इंडिगो एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारियों और चेन्नई हवाई अड्डे के सुरक्षा अधिकारियों ने जांच की. हेमनाथ के परिवार को भी चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया. हेमनाथ ने तब पुलिस को बताया कि क्या हुआ था और लड़की के कार्यों के लिए माफी मांगी. साथ ही, पुलिस जांच में पुष्टि हुई कि लड़की द्वारा बटन दबाने का कोई इरादा नहीं था. इसके बाद उन्होंने हेमनाथ के परिवार को चेतावनी दी, इसको लेकर चेन्नई एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा भी हुआ.

पिछले दिसंबर में तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष अन्नामलाई ने चेन्नई से त्रिची की यात्रा के दौरान चेन्नई हवाई अड्डे पर आपातकालीन द्वार खोलने का बटन दबा दिया था. हालांकि विमान ने तब टेक ऑफ नहीं किया था.

पढ़ें- IndiGo flight diverted to Karachi: दिल्ली-दोहा इंडिगो फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.