नई दिल्ली/नोएडा: पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा से पुलिस, यूपी एटीएस और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. पूछताछ पूरी होने तक दोनों को पुलिस की निगरानी में रखा गया है. जब तक जांच पूरी नहीं होगी सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा को किसी से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. हालंकि, पुलिस ने बताया है कि अगर किसी को उनसे मिलना है तो वह पुलिस की परमिशन लेकर मिल सकता है.
सीमा गुलाम हैदर को जब नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया था तो उसके पास से कई फर्जी आधार कार्ड मिले थे, जिनकी पुलिस जांच कर रही है. आधार कार्ड फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि इन्हीं तीनों ने सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनाया था. वहीं, पुलिस ने सचिन मीणा और सीमा गुलाम हैदर पर निगरानी बनाए हुए हैं. जब तक जांच एजेंसियों की जांच पूरी नहीं होगी तब तक उनको किसी भी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं दी गई है.
इसे भी पढ़ें: यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस, सचिन के प्यार में इकट्ठे किए थे 12 लाख रुपये
सीमा गुलाम हैदर ने बीते दिनों राष्ट्रपति से गुहार लगाते हुए भारतीय नागरिकता की मांग की थी. साथ ही उसने बताया कि वह भारत में ही रहना चाहती हैं. उसके पास से कई दस्तावेज और मोबाइल फोन बरामद हुए थे जिनकी अभी पुलिस जांच कर रही है. सीमा का भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना में है, जिसको लेकर भी जासूसी का तक लगातार बढ़ रहा है. जल्द ही पुलिस कोर्ट में चार्जशीट भी दाखिल करेगी.
इसे भी पढ़ें: Seema Haider News: करनाल पहुंचे सीमा हैदर के वकील एपी सिंह, सीमा को बताया बहन, भारतीय नागरिकता दिलाने की मांग