नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की एक युवती की उस वक्त बोलती बंद कर दी, जब वह ट्वीट कर भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रही थी. दरअसल, युवती ने ट्वीट कर पूछा था कि किसी के पास दिल्ली पुलिस का ऑनलाइन लिंक हो तो उसे उपलब्ध कराएं क्योंकि वह भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाना चाहती है. उसका कहना था कि पाकिस्तान में आजकल जो हालात चल रहे हैं, उसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और खुफिया एजेंसी रॉ ही जिम्मेदार है.
पाकिस्तानी युवती ने लिखा कि अगर भारत का सुप्रीम कोर्ट स्वतंत्र है तो वह उसे न्याय जरूर देगा. इस पर दिल्ली पुलिस ने जवाब देते हुए लिखा कि हमें डर है कि अभी तक पाकिस्तान में हमारा जूरिडिक्शन नहीं है. आगे दिल्ली पुलिस ने लिखा- वैसे हम यह जानना चाहते हैं कि जब आपके देश में इंटरनेट बंद कर दी गई है तो आप ट्वीट कहां से कर रही हैं? दिल्ली पुलिस के इस जवाब के बाद तो जैसे पाकिस्तानी युवती की बोलती बंद हो गई. पाकिस्तानी युवती सहर शिनवारी ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर खुद को एक्टर और सोशल एक्टिविस्ट बताया है. वह एक यूट्यूबर भी हैं. वह भारत और हिंदू धर्म के विरोध में ट्विटर पर वीडियो पोस्ट करती रहती हैं.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान हुसैन की गिरफ्तारी के बाद पूरे देश में हुए बवाल के बाद वहां इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई है. ट्विटर पर पाकिस्तानी युवती के मैसेज के बाद सबसे ज्यादा लोग यही पूछ रहे थे कि जब इंटरनेट बंद है तो वह ट्वीट कहां से कर रही है. लोग पाकिस्तान में इंटरनेट पर बैन और उसके कार्यान्वयन को लेकर भी पाकिस्तान को खिल्ली उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि जब पेट में खाना नहीं हो तो दिमाग ऐसे ही खराब हो जाता है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा की यह पाकिस्तान है. यहां सब कुछ संभव है.