ETV Bharat / bharat

PM Imran Khan: अमेरिका पर बरसे इमरान खान, भारत की शान में पढ़े कसीदे - अविश्वास प्रस्ताव को बताया अमेरिकी साजिश

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने अविश्वास प्रस्ताव से पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन (address to the nation) में कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हूं. इमरान खान ने एक तरफ जहां अमेरिका को अविश्वास प्रस्ताव का साजिशकर्ता बताया, वहीं भारत की शान में जमकर कसीदे पढ़े.

Pakistan PM Imran Khan
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 10:31 PM IST

Updated : Apr 8, 2022, 10:50 PM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने अविश्वास प्रस्ताव से पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन (address to the nation) में कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हूं. इमरान खान ने कहा कि अमेरिकी राजदूत ने हमारे राजदूत से यह बात कही थी कि इमरान को रूस नहीं जाना चाहिए था. इमरान खान ने कहा कि बाहरी साजिश के तहत सरकार को अस्थिर किया गया.

इमरान ने कहा कि विपक्ष के लोग बिके हुए हैं. सांसदों को सरे-आम खरीदा-बेचा जा रहा है. इमरान ने कहा कि विदेशी साजिश के खिलाफ वे नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राजदूत ने हमारे राजदूत से यह बात कही थी कि इमरान को रूस नहीं जाना चाहिए था. कहा कि क्या दूसरे मुल्कों की सुनने के लिए हम आजाद हुए थे. अमेरिका ने हमारे राजदूत को धमकाया था. यह धमकी 22 करोड़ देशवासियों की तौहीन है.

इमरान ने कहा कि बाहर से हुक्म आ रहा है. इमरान सरकार जाने पर जश्न मनाया जा रहा है.इमरान ने यह भी कहा कि चुने हुए पीएम को नतीजा भुगतना होगा. यह धीरे-धीरे पता चला कि पूरी प्लानिंग थी. अब जनता को ही फैसला करना है. पाकिस्तान में जो भी हुआ वह प्लान के तहत हुआ है. इमरान ने यह भी कहा कि जनता लोकतंत्र, संप्रभुता की रक्षा करे. लोकतंत्र की रक्षा फौज नहीं कर सकती.

रविवार को विरोध की अपील: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि लोग रविवार को सड़कों पर उतरें. शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करें. गुलामी को स्वीकार न करे कौम. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की जनता आजाद कौम की तरह खड़ी हो. मैं जनता के साथ संघर्ष करूंगा. कहा कि हम 22 करोड़ लोग हैं, ये हमारे लिए कितनी तौहीन है कि कोई बाहरी हमें हुक्म दे रहा है कि अगर आपका प्राइम मीनिस्टर बच जाता है तो आपको परेशानी होगी. मैं कहना चाहता हूं कि हम लोगों को ऐसी ही जिंदगी गुजारनी थी तो हम आजाद ही क्यों हुए थे?

यह भी पढ़ें- इमरान को बड़ा झटका, SC ने कहा- डिप्टी स्पीकर का फैसला असंवैधानिक

हिंदुस्तान की शान में क्या कहा: इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ करते हुए कहा भारत खुद्दार देश है. मैं भारत का विरोधी नहीं हूं, इस मुल्क में मुझे बहुत इज्जत मिली है. जम्मू कश्मीर, आरएसएस की वजह से हमारे संबंध खराब हैं. इमरान ने कहा कि भारत की विदेश नीति बेहतर है. हिंदुस्तान को कोई देश आदेश नहीं दे सकता. कोई हिंदुस्तान से ऐसे बात नहीं कर सकता. हिंदुस्तान को कोई आंख नहीं दिखा सकता. दुनिया में भारत की इज्जत है.

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने अविश्वास प्रस्ताव से पहले राष्ट्र के नाम अपने संबोधन (address to the nation) में कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हूं. इमरान खान ने कहा कि अमेरिकी राजदूत ने हमारे राजदूत से यह बात कही थी कि इमरान को रूस नहीं जाना चाहिए था. इमरान खान ने कहा कि बाहरी साजिश के तहत सरकार को अस्थिर किया गया.

इमरान ने कहा कि विपक्ष के लोग बिके हुए हैं. सांसदों को सरे-आम खरीदा-बेचा जा रहा है. इमरान ने कहा कि विदेशी साजिश के खिलाफ वे नहीं झुकेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राजदूत ने हमारे राजदूत से यह बात कही थी कि इमरान को रूस नहीं जाना चाहिए था. कहा कि क्या दूसरे मुल्कों की सुनने के लिए हम आजाद हुए थे. अमेरिका ने हमारे राजदूत को धमकाया था. यह धमकी 22 करोड़ देशवासियों की तौहीन है.

इमरान ने कहा कि बाहर से हुक्म आ रहा है. इमरान सरकार जाने पर जश्न मनाया जा रहा है.इमरान ने यह भी कहा कि चुने हुए पीएम को नतीजा भुगतना होगा. यह धीरे-धीरे पता चला कि पूरी प्लानिंग थी. अब जनता को ही फैसला करना है. पाकिस्तान में जो भी हुआ वह प्लान के तहत हुआ है. इमरान ने यह भी कहा कि जनता लोकतंत्र, संप्रभुता की रक्षा करे. लोकतंत्र की रक्षा फौज नहीं कर सकती.

रविवार को विरोध की अपील: पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि लोग रविवार को सड़कों पर उतरें. शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करें. गुलामी को स्वीकार न करे कौम. इमरान ने कहा कि पाकिस्तान की जनता आजाद कौम की तरह खड़ी हो. मैं जनता के साथ संघर्ष करूंगा. कहा कि हम 22 करोड़ लोग हैं, ये हमारे लिए कितनी तौहीन है कि कोई बाहरी हमें हुक्म दे रहा है कि अगर आपका प्राइम मीनिस्टर बच जाता है तो आपको परेशानी होगी. मैं कहना चाहता हूं कि हम लोगों को ऐसी ही जिंदगी गुजारनी थी तो हम आजाद ही क्यों हुए थे?

यह भी पढ़ें- इमरान को बड़ा झटका, SC ने कहा- डिप्टी स्पीकर का फैसला असंवैधानिक

हिंदुस्तान की शान में क्या कहा: इमरान खान ने एक बार फिर भारत की तारीफ करते हुए कहा भारत खुद्दार देश है. मैं भारत का विरोधी नहीं हूं, इस मुल्क में मुझे बहुत इज्जत मिली है. जम्मू कश्मीर, आरएसएस की वजह से हमारे संबंध खराब हैं. इमरान ने कहा कि भारत की विदेश नीति बेहतर है. हिंदुस्तान को कोई देश आदेश नहीं दे सकता. कोई हिंदुस्तान से ऐसे बात नहीं कर सकता. हिंदुस्तान को कोई आंख नहीं दिखा सकता. दुनिया में भारत की इज्जत है.

Last Updated : Apr 8, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.