नई दिल्ली : भारत ने शुक्रवार को कहा कि दुनिया को इस बात को लेकर स्पष्ट रहना चाहिए कि पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ 'विश्वसनीय, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय' कार्रवाई जारी रखनी होगी. विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) द्वारा पाकिस्तान को उसकी ग्रे (संदिग्ध) सूची से बाहर किए जाने के मद्देनजर यह टिप्पणी की. पेरिस स्थित एफएटीएफ आतंकवादी वित्त पोषण और धन शोधन पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था है. उसकी ग्रे सूची में बढ़ी हुई निगरानी के अधीन देश शामिल होते हैं.
विदेश मंत्रालाय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (External Affairs Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा, 'यह वैश्विक हित में है कि दुनिया इस बात को लेकर स्पष्ट रहे कि पाकिस्तान को अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों से होने वाली आतंकवादी गतिविधियों और आतंकवादी वित्तपोषण के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापन योग्य, अपरिवर्तनीय और निरंतर कार्रवाई जारी रखनी होगी.' उन्होंने कहा, 'एफएटीएफ की निगरानी के परिणामस्वरूप पाकिस्तान 26/11 को मुंबई में पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय के खिलाफ हुए हमलों में संलिप्त गुनहगारों समेत कई कुख्यात आतंकवादियों के खिलाफ कुछ कार्रवाई करने के लिए मजबूर हुआ है.'
दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश को ग्रे (प्रतिबंधित) सूची से बाहर करने के वित्तीय कार्रवाई कार्यबल (FATF) के फैसले का शुक्रवार को स्वागत किया. उन्होंने इस घटनाक्रम को पाकिस्तान द्वारा वर्षों से किए जा रहे दृढ़ और निरंतर प्रयासों की पुष्टि के रूप में वर्णित किया. पेरिस स्थित एफएटीएफ आतंकवादी वित्त पोषण और धन शोधन पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था है. उसकी ग्रे सूची में बढ़ी हुई निगरानी के अधीन देश शामिल होते हैं.
शरीफ ने कहा, 'पाकिस्तान को ग्रे सूची से हटाया जाना आतंकवाद के खिलाफ जंग में उसके द्वारा दी गई कुर्बानियों को मान्यता देने के भी समान है. मैं अपनी सरकार और सैन्य नेतृत्व के साथ-साथ उन सभी संस्थानों को बधाई देना चाहता हूं, जिनकी कड़ी मेहनत के चलते आज हमें यह कामयाबी मिली है.
ये भी पढ़ें - पाकिस्तान को बड़ी राहत, FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर आया, अब वर्ल्ड बैंक से मिल सकेगी मदद
(पीटीआई-भाषा)