हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान फिर से शर्मसार हुआ है. उनके राजनयिक ने अपने ही प्रधानमंत्री इमरान खान पर सवाल उठाए हैं. अर्जेंटीना में पदस्थापित पाक राजदूत ने कहा कि हम JF- 17 डील को पूरा नहीं कर पाएंगे. उन्होंने इसके लिए पाक के राजनीतिक नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद की राजनीतिक अस्थिरता पाकिस्तान की छवि खराब कर रही है, हम इस सौदा को अंजाम तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं तो इसके लिए राजनयिकों को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.
पाक राजनयिक ने इस बाबत सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अर्जेटीना को JF-17 बेचने के लिए बातचीत शुरू की थी. यह एक मिलिट्री ग्रेड फाइटर जेट है. इसे चीन के साथ मिलकर बनाया गया है. पिछले कछ दिनों से यह खबर लगातार आ रही है कि अर्जेटीना इस सौदेबाजी में बहुत अधिक रुचि नहीं रख रहा है. वह दूसरे देशों द्वारा दिए जा रहे आकर्षक ऑफर पर विचार कर रहा है.
अभी इस महीने की शुरुआत में सर्बिया स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने ट्वीटर के जरिए अपनी सरकार पर हमला किया था. उन्होंने कहा कि उनके दूतावास को पिछले तीन महीने से पैसे नहीं दिए जा रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि 'आपने घबराना नहीं है इमरान खान'. दरअसल, इमरान खान ने ही कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि 'आपने घबराना नहीं है', हालांकि यह बात सही है कि हमारे देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. पाक राजदूत ने इसी बिंदु को अपने ट्वीट में लिखकर तंज कसा है.
सर्बिया में पाक के राजदूत ने ट्विट कर लिखा था कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति लगातार खराब होती जा रही है. हमें पिछले तीन महीने से पैसे नहीं मिल रहे हैं. हम अपने बच्चों की स्कूल फीस नहीं भर पा रहे हैं. क्या यही नया पाकिस्तान #NayaPakistan है.
ये भी पढ़ें : खस्ताहाल पाकिस्तान, इमरान ने कहा- देश चलाने के लिए पैसे नहीं
ये भी पढ़ें : S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम बॉर्डर पर तैनात, पाकिस्तान और चीन को मिलेगा करारा जवाब
आपको बता दें कि अर्थव्यवस्था खराब होने की वजह से पाकिस्तान ने सालों बाद अपने रक्षा बजट में कटौती की भी घोषणा की है.