इस्लामाबाद : पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कश्मीर के मुद्दे को उठाने और इस पर समर्थन हासिल करने के लिए इस्लामाबाद में अगले साल मुस्लिम राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की बैठक बुलाने की घोषणा की.
वह अपने पैतृक शहर मुल्तान में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. कुरैशी ने कहा, 'अगर ईश्वर ने मुझे मौका दिया तो मैं कश्मीर के मुद्दे पर समर्थन जुटाने के लिए मार्च 2022 में इस्लामाबाद में मुस्लिम राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों की बैठक का आयोजन करूंगा.'
भारत ने लगातार कहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और देश अपनी समस्याएं खुद हल करने में सक्षम है.
पढ़ें- कश्मीर : हथियार तस्करी की कोशिश नाकाम, दो एके 56 समेत गोला बारूद बरामद
कुरैशी ने अफगानिस्तान के नेताओं को पाकिस्तान विरोधी बयान देना बंद करने की चेतावनी दी और कहा कि ऐसा नहीं करने पर पाकिस्तान उनसे बातचीत तक करना बंद कर देगा.
(पीटीआई-भाषा)