श्रीनगर : विजय दिवस के अवसर पर जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) चिनार कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा कि पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर के युवाओं को गुमराह करने के प्रयास कर रहा है. जीओसी चिनार कॉर्प्स ने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की वर्षगांठ पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी.
जीओसी राजू ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर घाटी के युवाओं को गुमराह करने के प्रयास कर रहा है. यहां की अधिकांश आबादी भारत में विश्वास करती है और बड़ी संख्या में गुमराह युवा वापस मुख्यधारा में आ गए हैं. इससे मुझे बहुत उम्मीद है.
जीओसी चिनार कॉर्प्स ने दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान घाटी में अस्थिरता पैदा करना चाहता है. यह विशेष रूप से 1971 के युद्ध के बाद स्पष्ट था और आज मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि पाकिस्तान की कल्पना साकार नहीं हो सकी.
इसी का परिणाम है कि आज भी हम मजबूत बने हुए हैं और कश्मीर और देश भर में स्थिति को अस्थिर करने के लिए पाकिस्तान के हर प्रयास को विफल करने में सक्षम हैं.
पढ़ें- जब पाकिस्तान ने भारत के सामने टेके घुटने, बांग्लादेश का निर्माण
बता दें कि सन् 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ. यह युद्ध बांग्लादेश में रह रहे बंगालियों, मुसलमानों और हिंदुओं को पाकिस्तान के जुल्मों से बचाने के लिए लड़ा गया. इस युद्ध में भारत की जीत हुई इसलिए 16 दिसंबर को विजय दिवस के रुप में मनाया जाता है.
1971 के युद्ध में हार का सामना करने के बाद पाकिस्तान के तत्कालीन सेना प्रमुख आमिर अब्दुल्ला खान नियाजी ने अपने 93 हजार सैनिकों के साथ आत्मसमर्पण किया था.