नई दिल्ली : कोरोना संक्रमित आईआईटी दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर, शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार के विजेता और भारतीय भौतिकी विज्ञान के प्रोफ़ेसर कस्तूरी लाल चोपड़ा का निधन हो गया. बता दें कि 87 वर्षीय प्रोफ़ेसर चोपड़ा पद्मश्री सम्मानित थे.
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने प्रोफेसर कस्तूरी लाल चोपड़ा के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते आईआईटी दिल्ली को बड़ी क्षति पहुंची है.
पढ़ें :- विख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, पीएम मोदी बोले- देश का स्मारक ढह गया
उन्होंने बताया कि 87 वर्षीय प्रोफेसर कस्तूरी लाल चोपड़ा का जन्म पंजाब के नवांशहर में हुआ था. वह आईआईटी खड़गपुर के पूर्व निदेशक और आईआईटी दिल्ली के सूक्ष्म विज्ञान प्रयोगशाला के संस्थापक थे. वहीं उन्होंने बताया कि साइंस और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए उन्हें 2008 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था.