नई दिल्ली: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. वहां महिलाओं के प्रति अत्याचार की खबरें सुर्खियों में हैं. वहीं, इस मसले पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया है.
औवैसी ने एआईएमआईएम के एक कार्यक्रम में कहा कि भारत सरकार को अफगानिस्तान की महिलाओं की चिंता ज्यादा है, लेकिन अपने यहां की महिलाओं पर वे कुछ नहीं बोलते. एआईएमआईएम सांसद ने कहा कि भारत में पांच साल से कम की उम्र में ही नौ में से एक बच्ची की मौत हो जाती है. यहां महिलाओं के प्रति अपराध और रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें चिंता अफगानिस्तान में फंसी हुई महिलाओं की ज्यादा है.
पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फायदा
सरकार को आड़े हाथों लेते हुए ओवैसी ने कहा कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे से सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को हुआ है. विशेषज्ञों का कहना है कि अलकायदा जैसे आतंकी संगठन फिर से अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में सक्रिय हो गए हैं. आईएसआई पहले से ही भारत का दुश्मन है. हमें यह याद रखना चाहिए कि आईएसआई ही तालिबान को कंट्रोल करता है और तालिबान उसके हाथों की कठपुतली है.
पहले भी सरकार पर कर चुके हैं हमला
हैदराबाद से सांसद ओवैसी पहले भी मोदी सरकार पर हमला बोल चुके हैं. दो दिन पहले उन्होंने ट्वीट करके भी सरकार को घेरा था. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी तय थी. 2013 की शुरुआत में मैने सरकार को हमारे सामरिक हितों को सुरक्षित करने के लिए तालिबान के साथ संवाद स्थापित करने की सलाह दी थी. हमने अफगानिस्तान में तीन अरब डॉलर का निवेश किया है, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान नहीं दिया.
केंद्रीय मंत्री ने खोला मोर्चा
वहीं, ओवैसी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं और उनके समुदाय की रक्षा के लिए असदुद्दीन ओवैसी को अफगानिस्तान भेजना बेहतर होगा.