गंजाम : ओडिशा के गंजाम जिले से बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है. गंजाम जिले में दो बसों की टक्कर से कम से कम 12 यात्रियों की मौत होने की खबर मिली है. बताया जा रहा है कि इस भयानक हादसे में आठ अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. यह सड़क दुर्घटना जिले के दिगपहंडी के पास सोमवार तड़के हुई है. दुर्घटनास्थल पर एम्बुलेंस भेजी गईं और घायल व्यक्तियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें ब्रह्मपुर के एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित करा दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, ओडिशा राज्य सड़क परिवहन निगम (ओएसआरटीसी) बस रायगड़ा से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही थी. सोमवार तड़के ओएसआरटीसी बस की टक्कर एक निजी बस से आमने-सामने हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि, दोनों बसों के सामने के हिस्से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. इस सड़क दुर्घटना में कम से कम दस यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, मौतों की संख्या अब बढ़कर 12 हो गई है. हादसे के कारण 8 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज ब्रह्मपुर के एमकेसीजी अस्पताल में चल रहा है. अन्य यात्रियों को सामान्य चोटें आईं हैं, जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया. उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस सड़क दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट में मोदी ने कहा, 'ओडिशा के गंजम जिले में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है. इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' पीएमओ ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से इस दुर्घटना के प्रत्येक मृतक के निकटस्थ परिजन को दो-दो लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी."
अमित शाह ने शोक जताया : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सड़क हादसे पर दुख जताया है. शाह ने कहा कि उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. शाह ने ट्वीट किया, 'दिगपहांडी (ओडिशा) में हुए दर्दनाक सड़क हादसे से दुखी हूं, जिसमें कई कीमती जिंदगियां खत्म हो गईं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं. ईश्वर उन्हें यह दुख सहन करने की शक्ति दे. मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना भी करता हूं.'
सीएम ने की अनुग्रह राशि की घोषणा : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों के लिए मुफ्त चिकित्सा उपचार की घोषणा की है. यह सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. नवीन पटनायक ने परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
-
In a tragic bus accident last night near Khemundi college under Sanakhemundi tahasil,10 people died. 8 injured persons under treatment at MKCG Medical College, Berhampur. ₹30 thousands provided to each injured person for treatment under supervision of @Ganjam_Admin .
— SRC, Govt of Odisha (@SRC_Odisha) June 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">In a tragic bus accident last night near Khemundi college under Sanakhemundi tahasil,10 people died. 8 injured persons under treatment at MKCG Medical College, Berhampur. ₹30 thousands provided to each injured person for treatment under supervision of @Ganjam_Admin .
— SRC, Govt of Odisha (@SRC_Odisha) June 26, 2023In a tragic bus accident last night near Khemundi college under Sanakhemundi tahasil,10 people died. 8 injured persons under treatment at MKCG Medical College, Berhampur. ₹30 thousands provided to each injured person for treatment under supervision of @Ganjam_Admin .
— SRC, Govt of Odisha (@SRC_Odisha) June 26, 2023
इलाज के लिए सहायता राशि : जिला स्तरीय और पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, जहां बचाव अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि निजी बस में एक बारात यात्रा कर रही थी, जो ब्रह्मपुर क्षेत्र के खंडादेउली गांव से लौट रही थी. अधिकारी दुर्घटना के कारण की जांच कर रहे हैं. ओडिशा सरकार ने गंजाम जिला प्रशासन की देखरेख में मुफ्त इलाज के साथ प्रत्येक घायल व्यक्ति को 30,000 रुपये देने की घोषणा की है.
पढ़ें : Odisha News: 43 वर्षीय ब्रेन डेड व्यक्ति ने अंगदान के माध्यम से बचाई चार लोगों की जिंदगी