ETV Bharat / bharat

जीएमआर के हैदराबाद हवाई अड्डे पर यूडीएफ में भारी वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध

फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने जीएमआर समूह द्वारा हवाई अड्डा आर्थिक नियामक प्राधिकरण (एईआरए) के समक्ष यहां के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर प्रयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) सहित वैमानिकी शुल्क में बढ़ोतरी के प्रस्ताव का विरोध किया है.

Opposition
Opposition
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 4:00 PM IST

हैदराबाद : फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने पिछले महीने जीएमआर हैदराबाद अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (जीएचआईएएल) के तीसरी नियंत्रण अवधि (अप्रैल 2021 से मार्च 2026) के दौरान शुल्कों में संशोधन के प्रस्ताव पर परिचर्चा पत्र जारी किया था. इस पर अंशधारकों से टिप्पणियां मांगी गई थीं.

जीएचआईएएल इस हवाई अड्डे का प्रबंधन करती है. जीएमआर ने एक अक्टूबर से यूडीएफ को 281 रुपये से बढ़ाकर 608 रुपये करने का प्रस्ताव किया है. इससे हवाई अड्डे से जाने वाले घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए यूडीएफ में 116 प्रतिशत की भारी वृद्धि होगी. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए यूडीएफ को मौजूदा के 393 रुपये से 231 प्रतिशत बढ़ाकर 1,300 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है.

जीएचआईएएल ने तीसरी नियंत्रण की अवधि के दौरान 2025-26 तक धीरे-धीरे कर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूडीएफ को बढ़ाकर क्रमश: 728 रुपये और 2200 रुपये करने का प्रस्ताव किया है.

यह भी पढ़ें-किराये और क्षमता की सीमा से भारतीय विमानन क्षेत्र का पुनरुद्धार प्रभावित : आईएटीए

इस बारे में एफआईए ने एईआरए से आग्रह किया है कि वह तीसरी नियंत्रण की अवधि के दौरान शुल्क में किसी तरह की वृद्धि को लागू नहीं करे. एफआईए ने कहा है कि एयरलाइंस पर कोविड-19 के प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव की वजह से फिलहाल इस वृद्धि को टाला जाए. एफआईए के सदस्यों में इंडिगो, स्पाइसजेट ओर गोएयर शामिल हैं.

हैदराबाद : फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) ने पिछले महीने जीएमआर हैदराबाद अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (जीएचआईएएल) के तीसरी नियंत्रण अवधि (अप्रैल 2021 से मार्च 2026) के दौरान शुल्कों में संशोधन के प्रस्ताव पर परिचर्चा पत्र जारी किया था. इस पर अंशधारकों से टिप्पणियां मांगी गई थीं.

जीएचआईएएल इस हवाई अड्डे का प्रबंधन करती है. जीएमआर ने एक अक्टूबर से यूडीएफ को 281 रुपये से बढ़ाकर 608 रुपये करने का प्रस्ताव किया है. इससे हवाई अड्डे से जाने वाले घरेलू उड़ानों के यात्रियों के लिए यूडीएफ में 116 प्रतिशत की भारी वृद्धि होगी. इसी तरह अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों के लिए यूडीएफ को मौजूदा के 393 रुपये से 231 प्रतिशत बढ़ाकर 1,300 रुपये करने का प्रस्ताव किया गया है.

जीएचआईएएल ने तीसरी नियंत्रण की अवधि के दौरान 2025-26 तक धीरे-धीरे कर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए यूडीएफ को बढ़ाकर क्रमश: 728 रुपये और 2200 रुपये करने का प्रस्ताव किया है.

यह भी पढ़ें-किराये और क्षमता की सीमा से भारतीय विमानन क्षेत्र का पुनरुद्धार प्रभावित : आईएटीए

इस बारे में एफआईए ने एईआरए से आग्रह किया है कि वह तीसरी नियंत्रण की अवधि के दौरान शुल्क में किसी तरह की वृद्धि को लागू नहीं करे. एफआईए ने कहा है कि एयरलाइंस पर कोविड-19 के प्रतिकूल वित्तीय प्रभाव की वजह से फिलहाल इस वृद्धि को टाला जाए. एफआईए के सदस्यों में इंडिगो, स्पाइसजेट ओर गोएयर शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.