हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना के प्रवक्ता एनवी सुभाष ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और आम आदमी पार्टी (आप) के विरोध पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल पकड़े जाने के डर से जांच एजेंसियों के काम में बाधा डाल रहे हैं. एनवी सुभाष ने कहा कि विपक्षी दल इस डर से जांच एजेंसियों पर आरोप लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कि उनका पर्दाफाश हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो देश भर में हंगामा कर रहे हैं, उनके नेता और पार्टी के सदस्य घोटालों में शामिल हैं.
सुभाष ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान, ये जांच एजेंसियां बहुत निष्क्रिय थीं. अब जांच एजेंसियां सक्रिय हो गई हैं, तो उनके भेद खुलने का डर उन्हें सताने लगा है. वो अपने चेल जाने के दिन गिन रहे हैं. उनका राजनीतिक भविष्य खतरे में है. इसलिए वे दल एजेंसियों पर आरोप लगा रहे हैं. उनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. ताकि जांच एजेंसियां अपना काम ठीक से नहीं कर सके. जांच एजेंसियों के काम के बारे में बोलते हुए एनवी सुभाष ने कहा कि पिछले नौ वर्षों से जांच एजेंसियों को स्वतंत्र और निष्पक्ष काम करने का मौका मिला है.
उन्होंने अपना काम बिना किसी सरकारी हस्तक्षेप के किया है. भाजपा का जांच एजेंसियों से कोई लेना-देना नहीं है. एजेंसियां बिलकुल स्वतंत्र होकर काम कर रही हैं. उन्होंने कहा जांच एजेंसियां सभी लोगों के खिलाफ नहीं हैं, बल्कि उन लोगों के खिलाफ हैं जो घोटालों में शामिल हैं. आम जनता, कानून का पालन करने वाले नागरिक और हर साल अपने आयकर का रिटर्न भुगतान करने वाले लोग को जांच एजेंसियों का डर नहीं है. बीआरएस पार्टी पर हमला बोलते हुए एनवी सुभाष ने कहा कि घोटालों में लिप्त बीआरएस पार्टी अब हंगामा कर रही है.
सभी राजनीतिक दलों को बीच में ला रही है. मोदी सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए एक मंच तैयार कर रही है. उन्होंने कहा कि बीआरएस अपने राजनीतिक भविष्य के बारे में चिंतित है. बता दें कि सोमवार को बीआरएस और आम आदमी पार्टी के सांसदों ने केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के खिलाफ संसद में विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ हीहिंडनबर्ग-अडानी मामले की संयुक्त संसद समिति (जेपीसी) से जांच कराने की मांग की उठी.