ETV Bharat / bharat

आईटीबीपी के विदेशी कुत्तों के नाम होंगे देसी - मैलिनोइस ब्रीड

आईटीबीपी ने के9 सदस्यों को भारतीय नाम देने का निर्णय लिया गया है. आईटीबीपी ने पश्चिमी नामों को अलविदा कहने का मन बना लिया है. कुत्तों का नामकरण समारोह,

Only Indian names for K9 team members decided ITBP
आईटीबीपी ने के9 सदस्यों को भारतीय नाम देने का निर्णय लिया
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने फैसला किया है कि अब से के9 टीम के सदस्यों का केवल भारतीय नाम रखा जाएगा. आईटीबीपी ने पश्चिमी नामों को अलविदा कहने का मन बना लिया है.

बता दें कि हाल ही में पैदा हुए कुत्ते के बच्चों का नाम आईटीबीपी द्वारा गलवान और श्योक रखा गया. आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने के9 टीम के सदस्यों को भारतीय नाम देने का निर्णय लिया है.

ओल्गा ने पंचकुला में 17 मैलिनोइस ब्रीड के पिल्लों को जन्म दिया. जिसके लिए नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स में एक औपचारिक नामकरण समारोह रखा गया था.

पढ़ें : गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए

एने-ला, गलवान, ससोमा, चिप-चाप, श्रीजाप, दौलत, सुल्तान-चुस्कु, इमीस, रंगो, खरदुंगी और श्योक जैसे नाम रखे गए थे.

(इनपुट - एएनआई)

नई दिल्ली : भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने फैसला किया है कि अब से के9 टीम के सदस्यों का केवल भारतीय नाम रखा जाएगा. आईटीबीपी ने पश्चिमी नामों को अलविदा कहने का मन बना लिया है.

बता दें कि हाल ही में पैदा हुए कुत्ते के बच्चों का नाम आईटीबीपी द्वारा गलवान और श्योक रखा गया. आईटीबीपी के डीजी एसएस देसवाल ने के9 टीम के सदस्यों को भारतीय नाम देने का निर्णय लिया है.

ओल्गा ने पंचकुला में 17 मैलिनोइस ब्रीड के पिल्लों को जन्म दिया. जिसके लिए नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग्स में एक औपचारिक नामकरण समारोह रखा गया था.

पढ़ें : गाय बचाओ-किसान बचाओ पदयात्रा में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज, हिरासत में लिए गए

एने-ला, गलवान, ससोमा, चिप-चाप, श्रीजाप, दौलत, सुल्तान-चुस्कु, इमीस, रंगो, खरदुंगी और श्योक जैसे नाम रखे गए थे.

(इनपुट - एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.