ETV Bharat / bharat

लोकायुक्त के न्यायिक, गैर-न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति केवल चार राज्यों ने की: रिपोर्ट - judicial-members-in-lokayukta

बिहार, मणिपुर, ओडिशा और तमिलनाडु ने लोकायुक्त के न्यायिक एवं गैर-न्यायिक सदस्यों को नियुक्त किया है.

लोकायुक्त के न्यायिक, गैर-न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति केवल चार राज्यों ने की: रिपोर्ट
लोकायुक्त के न्यायिक, गैर-न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति केवल चार राज्यों ने की: रिपोर्ट
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 1:48 PM IST

नई दिल्ली : ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक केवल चार राज्यों बिहार, मणिपुर, ओडिशा और तमिलनाडु ने लोकायुक्त के न्यायिक एवं गैर-न्यायिक सदस्यों को नियुक्त किया है.

गौरतलब है कि 2011 में बड़े पैमाने पर चलाए गए 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' अभियान के बाद 2013 में लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम बना था. इसके सात साल बाद भ्रष्टाचार निरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर जारी की गई रिपोर्ट में देश में लोकायुक्त (राज्यस्तरीय) के कार्य का विश्लेषण किया गया.

ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल इंडिया की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, 'महाराष्ट्र में 1971 में लोकायुक्त की नियुक्ति की गई थी जिसे लगभग 50 वर्ष हो गए; प्रसिद्ध अन्ना आंदोलन के दस वर्ष और लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम 2013 को लागू हुए सात वर्ष हो गए. लेकिन वास्तव में देश में भ्रष्टाचार निरोधी परिदृश्य में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ.'

पढ़ें : मानवता सबसे महत्वपूर्ण, कैदियों के बारे में संवेदनशील हो जेल प्रशासन : हाई कोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक 28 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में से आठ में लोकायुक्त का पद रिक्त है. इनमें असम, गोवा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड और पुडुचेरी शामिल हैं.

इसमें कहा गया, 'केवल चार राज्यों- बिहार, मणिपुर, ओडिशा तथा तमिलनाडु ने ही लोकायुक्त के न्यायिक एवं गैर-न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति की है.'

नई दिल्ली : ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक केवल चार राज्यों बिहार, मणिपुर, ओडिशा और तमिलनाडु ने लोकायुक्त के न्यायिक एवं गैर-न्यायिक सदस्यों को नियुक्त किया है.

गौरतलब है कि 2011 में बड़े पैमाने पर चलाए गए 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' अभियान के बाद 2013 में लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम बना था. इसके सात साल बाद भ्रष्टाचार निरोधी अंतरराष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर जारी की गई रिपोर्ट में देश में लोकायुक्त (राज्यस्तरीय) के कार्य का विश्लेषण किया गया.

ट्रांसपरेंसी इंटरनेशनल इंडिया की ओर से जारी वक्तव्य में कहा गया, 'महाराष्ट्र में 1971 में लोकायुक्त की नियुक्ति की गई थी जिसे लगभग 50 वर्ष हो गए; प्रसिद्ध अन्ना आंदोलन के दस वर्ष और लोकपाल एवं लोकायुक्त अधिनियम 2013 को लागू हुए सात वर्ष हो गए. लेकिन वास्तव में देश में भ्रष्टाचार निरोधी परिदृश्य में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ.'

पढ़ें : मानवता सबसे महत्वपूर्ण, कैदियों के बारे में संवेदनशील हो जेल प्रशासन : हाई कोर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक 28 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में से आठ में लोकायुक्त का पद रिक्त है. इनमें असम, गोवा, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड और पुडुचेरी शामिल हैं.

इसमें कहा गया, 'केवल चार राज्यों- बिहार, मणिपुर, ओडिशा तथा तमिलनाडु ने ही लोकायुक्त के न्यायिक एवं गैर-न्यायिक सदस्यों की नियुक्ति की है.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.