तेजपुर: अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के जनरल तिरप इलाके में आज तड़के भारत- म्यांमार सीमा पार से उग्रवादी समूहों द्वारा असम राइफल्स के सैनिकों पर गोलीबारी की घटना हुई. तेजपुर बेस के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ए एस वालिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि असम राइफल्स के जवान आगामी स्वतंत्रता दिवस के लिए कड़ी निगरानी के मद्देनजर गश्त बढ़ा रहे हैं. एक जेसीओ के हाथ में मामूली चोटें आई है. किसी के हताहत होने सूचना नहीं है. वालिया ने कहा कि सैनिकों द्वारा कड़ी निगरानी जारी रहेगी.
स्वतंत्रता दिवस से पहले पूर्वोत्तर भारत में म्यांमार की सीमा पर उग्रवादी हमला हुआ है. अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बीच झड़प हुई. असम राइफल्स की उल्फा-आई और एनएससीएन (ULFA-I and NSCN militants) के उग्रवादियों से झड़प हुई. असम राइफल्स ने अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले के पंचुपास इलाके में नया कैंप लगाया था. एनएससीएन-आईएम और उल्फा-आई के उग्रवादियों ने मंगलवार तड़के करीब तीन बजे शिविर पर घात लगाकर हमला किया. उग्रवादियों ने अरुणाचल के नाकानो इलाके में एक अन्य सैन्य शिविर पर भी हमला किया.
ये भी पढ़ें- हर घर तिरंगा अभियान: ITBP की महिला जवानों ने 17000 फीट की ऊंचाई पर फहराया तिरंगा
वहीं, दूसरी ओर इसी उग्रवादी समूह ने नागालैंड के चेरामोटा में भी सेना के एक शिविर पर हमला किया. एक सूत्र के मुताबिक उग्रवादियों ने कैंप पर मोर्टार से हमला किया. हालांकि, अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लगभग तीन वर्षों के बाद, उल्फा-आई सहित पूर्वोत्तर में विद्रोही समूहों ने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार का आह्वान किया है. उल्फा-आई के कमांडर-इन-चीफ परेश बरुआ ने पहले ही एक बयान जारी कर स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार का आह्वान किया है.असम के सीएम ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कि उल्फा-आई ने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार का आह्वान किया. चिंता की कोई बात नहीं है और स्वतंत्रता दिवस शांतिपूर्वक मनाया जाएगा.