नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के मकराना शहर के दो मस्जिद से पुलिया फाटक की तरफ जाने वाले मार्ग पर शुक्रवार को एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने धारदार हथियार से चार लोगों पर हमला कर दिया. मकराना थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि हमले में 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए. इनमें से एक को उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है.
थानाधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि व्यक्ति पुलिया फाटक मकराना निवासी है, जो पिछले काफी समय से मानसिक रूप से विक्षिप्त है. शुक्रवार को वो घर से निकल गया और पुलिया फाटक के पास स्थित एक सैलून पर पहुंचा. यहां चारभुजा मंदिर निवासी सुभाष सेन, कालानाड़ा निवासी हजारी बावरी की कटिंग कर रहा था. इस दौरान व्यक्ति ने धारदार हथियार से हजारी बावरी पर हमला कर दिया. हमले में वो गंभीर रूप घायल हो गया, जबकि सुभाष सेन के हाथ पर हल्की चोट आई है. इसके बाद व्यक्ति बाहर निकलकर दो मस्जिद की तरफ जाने लगा. आसपास के लोग उसे पकड़ने के लिए उसके पीछे-पीछे जा रहे थे.
पढे़ं. नागौर में विक्षिप्त व्यक्ति के साथ मारपीट, वीडियो वायरल
अर्धनग्न अवस्था में डिटेन : इतने में उसने निपेन्सी रोड निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग अब्दुल जब्बार पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर दिया. हमले में अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद लोग उसे पकड़ने लगे तो पूर्व पार्षद मोहम्मद हयात गैसावत पर भी हमला कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. डिटेन करने के दौरान व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में था. उन्होंने बताया कि सभी घायलों को राजकीय उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां पर उपचार के दौरान अब्दुल जब्बार की मौत हो गई. हजारी बावरी को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य दो का इलाज जारी है. मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.