दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल): दुर्गापुर इस्पात संयंत्र (डीएसपी) के परमानेंट वे इंजीनियरिंग (पीडब्ल्यूई) खंड में हुए हादसे में एक की मौत हो गयी और तीन संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान पलटू बाउरी के रूप में हुई है, जबकि घायलों के नाम प्रसमता बनर्जी, प्रशांत घोष और गोपीराम हैं. हादसा रविवार करीब 10.45 बजे उस समय हुआ, जब नंबर-2 ब्लास्ट फर्नेस में गर्म कलछी पलट गई.
पढ़ें: कर्नाटक: ऑटोरिक्शा में विस्फोट को पुलिस ने बताया आतंकी घटना, NIA की टीम पहुंची
घायलों को गंभीर हालत में दुर्गापुर निजी चिकित्सा सुविधा डीएसपी माना अस्पताल ले जाया गया. पता चला है कि ये सभी पीडब्ल्यूई विभाग में संचालित मॉडर्न टेक्नोलॉजी नाम की एक कंपनी के ठेके पर काम करने वाले कर्मचारी हैं. पीडब्ल्यूई विभाग का काम रेलवे लाइन की मरम्मत करना है.