ETV Bharat / bharat

तमिल एक्टर विजय के जन्मदिन पर फैंस ने किया कुछ ऐसा कि बन गया मिसाल - Kuruvillacity old age home

केरल में तमिल अभिनेता विजय का जन्मदिन द फैन्स एसोसिएशन की ओर से अनोखे तरीके से मनाया गया. विजय के जन्मदिन पर शांतनपारा और चिन्नाकनाल पंचायत में रहने वाले उनके फैंस ने कुरुविलेसिटी वृद्धाश्रम में भोजन और आवश्यक सामानों का दान किया.

तमिल एक्टर विजय के जन्मदिन
तमिल एक्टर विजय के जन्मदिन
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 4:07 PM IST

इडुक्की : केरल में तमिल अभिनेता विजय (Tamil Actor Vijay) का जन्मदिन द फैन्स एसोसिएशन की ओर से अनोखे तरीके से मनाया गया. विजय के जन्मदिन पर शांतनपारा और चिन्नाकनाल पंचायत में रहने वाले उनके फैंस ने कुरुविलेसिटी वृद्धाश्रम (Kuruvillacity old age home) में भोजन और आवश्यक सामानों का दान किया.

वृद्धाश्रम के निदेशक फादर बेनी उल्लाहनन ने बताया कि एक्टर विजय की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उनके ये फैन्स एसोसिएशन आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को खाना खिलाते हैं. फैन्स एसोसिएशन ने बाढ़ और कोविड संकट के दौरान भी कई राहत कार्य किये हैं.

पढ़ें : ऑटो चालकों को मुफ्त में तेल दे रहा पेट्रोल पंप मालिक, जानिए पूरा मामला

इस तरह से अब ये फैंस एसोसिएशन शांतनपारा और चिन्नाकनाल पंचायत में लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं. फैन्स एसोसिएशन हर छह महीने में वृद्धाश्रम में भोजन की व्यवस्था कराते हैं. इस नेक कार्य का नेतृत्व एम. जयचंद्रन, पी. गौतम, आर. जीमोन, विमल, विष्णु, महाराजन और प्रशांत करते हैं.

इडुक्की : केरल में तमिल अभिनेता विजय (Tamil Actor Vijay) का जन्मदिन द फैन्स एसोसिएशन की ओर से अनोखे तरीके से मनाया गया. विजय के जन्मदिन पर शांतनपारा और चिन्नाकनाल पंचायत में रहने वाले उनके फैंस ने कुरुविलेसिटी वृद्धाश्रम (Kuruvillacity old age home) में भोजन और आवश्यक सामानों का दान किया.

वृद्धाश्रम के निदेशक फादर बेनी उल्लाहनन ने बताया कि एक्टर विजय की जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है तो उनके ये फैन्स एसोसिएशन आश्रम में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों को खाना खिलाते हैं. फैन्स एसोसिएशन ने बाढ़ और कोविड संकट के दौरान भी कई राहत कार्य किये हैं.

पढ़ें : ऑटो चालकों को मुफ्त में तेल दे रहा पेट्रोल पंप मालिक, जानिए पूरा मामला

इस तरह से अब ये फैंस एसोसिएशन शांतनपारा और चिन्नाकनाल पंचायत में लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं. फैन्स एसोसिएशन हर छह महीने में वृद्धाश्रम में भोजन की व्यवस्था कराते हैं. इस नेक कार्य का नेतृत्व एम. जयचंद्रन, पी. गौतम, आर. जीमोन, विमल, विष्णु, महाराजन और प्रशांत करते हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.