लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष के साथ-साथ अब सत्ताधारी एनडीए ने भी अपने गठबंधन को मजबूत करना शुरू कर दिया है. सियासी रणनीति के बीच भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को एनडीए में शामिल कर लिया है. सुभासपा के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इसके बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गए.
-
श्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा… pic.twitter.com/uLnbgJedbF
">श्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2023
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा… pic.twitter.com/uLnbgJedbFश्री @oprajbhar जी से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया। मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) July 16, 2023
राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा… pic.twitter.com/uLnbgJedbF
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर का एनडीए में स्वागत किया. अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका एनडीए परिवार में स्वागत करता हूं. राजभर के साथ आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और गरीबों व वंचितों के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.
गौरतलब है कि पूर्वांचल के कई जिलों में राजभर समाज की अच्छी खासी संख्या है, जिनमें ओमप्रकाश राजभर की अच्छी पकड़ है. इसके चलते भारतीय जनता पार्टी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन किया था. सरकार में उन्हें कैबिनेट मंत्री भी बनाया गया था. लेकिन, कुछ समय बाद कुछ विवादों और उनके बयानबाजी को देखते हुए उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरे. लेकिन, समाजवादी पार्टी बहुमत हासिल नहीं कर सकी. अब सुभासपा एक फिर बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए में शामिल हो गई है.
लबें वक्त से थी चर्चा: गौरतलब है कि 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति को हर स्तर पर मजबूत करने में लगी हुई है. पिछले कई महीने से ओमप्रकाश राजभर की नजदीकी बीजेपी के साथ बढ़ती दिख रही थी. योगी सरकार में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ओमप्रकाश राजभर को साथ लाने का प्रयास कर रहे थे. विधान परिषद के चुनाव के दौरान भी राजभर ने भाजपा का साथ दिया था. इसके बाद वो बृजेश पाठक के साथ दिखे थे. वहीं, ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर के विवाह के अवसर पर भी बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की थी. इसके बाद से इस बात को और मजबूती मिल गई थी कि ओपी राजभर 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगे.
दारा सिंह चौहान ने भी की मुलाकात: बता दें कि शनिवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर के अलावा समाजवादी पार्टी से विधायक दारा सिंह चौहान ने भी मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद दारा सिंह चौहान ने समाजवादी पार्टी के विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वह भी भाजपा के साथ घोसी लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे. इसके अलावा घोसी सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर को चुनावी मैदान में उतारने पर बीजेपी के स्तर पर सहमति बनी है.
योगी सरकार में महत्वपूर्ण विभाग: सूत्रों का दावा है कि एनडीए से गठबंधन के बाद अब ओमप्रकाश राजभर आने वाले कुछ दिनों में योगी सरकार में भी एंट्री करेंगे. उन्हें कैबिनेट मंत्री के साथ-साथ कोई महत्वपूर्ण विभाग भी दिया जाएगा. सूत्रों का दावा है कि ओमप्रकाश राजभर को लोकसभा चुनाव में भाजपा एक संसदीय सीट देगी, जबकि उनके बेटे को घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में गठबंधन के साथ चुनावी मैदान में उतारा जाएगा.
गठबंधन के बाद ओपी राजभर का बयान: भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन करने और एनडीए में शामिल होने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि सामाजिक न्याय, देश की रक्षा-सुरक्षा, सुशासन, वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों और हर कमजोर वर्ग को सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेगी.
यह भी पढ़ें: सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह बोले- बंगाल में खत्म हो गई है ममता की 'ममता', केजरीवाल के पेंच हो गए हैं ढीले