ETV Bharat / bharat

Elderly man dies in Mumbai local train : ट्रेन में पैर पर पैर पड़ गया तो इतना पीटा कि हो गई बुजुर्ग की मौत - man dies in Mumbai local train

महाराष्ट्र में लोकल ट्रेन में मामूली कहासुनी ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. भीड़ के बीच पैर पर पैर पड़ने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया (Elderly man dies in Mumbai local train). पढ़ें पूरी खबर.

Elderly man dies in Mumbai local train
ट्रेन में बुजुर्ग की पिटाई का आरोपी
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 6:42 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ठाणे में लोकल ट्रेन में पैर पर पैर पड़ जाने को लेकर शुरू हुए विवाद में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना कल्याण से टिटवाला रेलवे स्टेशन के बीच हुई (Elderly man dies in Mumbai local train).

कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील यादव (50) है. जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी पहचान बबन हांडे देशमुख (65) के रूप में हुई है.

बबन हांडे अंबावली रेलवे स्टेशन के पास अटाली गांव में अपने परिवार के साथ रहता था. गुरुवार की सुबह बबन कल्याण पश्चिम स्थित राशन कार्यालय में राशन कार्ड में नाम कटवाने आया था. काम खत्म करने के बाद वह वापस कल्याण रेलवे स्टेशन आए और घर से अंबावली जाने के लिए निकल गए. वहीं, आरोपी यादव अपने पिता के साथ सीएसटी से टिटवाला तक लोकल लगेज कंपार्टमेंट में सफर कर रहा था.

टिटवाला जाने वाली लोकल कल्याण ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, बबन जल्दबाजी में लगेज कंपार्टमेंट में चढ़ गए. इसी दौरान उनका पैर आरोपी यादव के पिता के पैर पर पड़ गया. इसी को लेकर चलती ट्रेन में सुनील यादव और बबन हांडे में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सुनील यादव ने बबन की पिटाई कर दी. आरोप है कि उनका सिर लगेज कंपार्टमेंट में दे मारा. बबन को गंभीर चोट आई. लगेज कंपार्टमेंट में खून से लथपथ पड़े बबन को देखकर कुछ यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और टिटवाला स्टेशन पर पुलिस को सौंप दिया.

वहीं, बबन हांडे को इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने बबन हांडे को मृत घोषित कर दिया. बबन के बेटे की तहरीर पर कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को 9 साल के बेटे के सामने चलती ट्रेन से फेंका, मौत

मुंबई : महाराष्ट्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. ठाणे में लोकल ट्रेन में पैर पर पैर पड़ जाने को लेकर शुरू हुए विवाद में एक 65 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना कल्याण से टिटवाला रेलवे स्टेशन के बीच हुई (Elderly man dies in Mumbai local train).

कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील यादव (50) है. जिस व्यक्ति की मौत हुई उसकी पहचान बबन हांडे देशमुख (65) के रूप में हुई है.

बबन हांडे अंबावली रेलवे स्टेशन के पास अटाली गांव में अपने परिवार के साथ रहता था. गुरुवार की सुबह बबन कल्याण पश्चिम स्थित राशन कार्यालय में राशन कार्ड में नाम कटवाने आया था. काम खत्म करने के बाद वह वापस कल्याण रेलवे स्टेशन आए और घर से अंबावली जाने के लिए निकल गए. वहीं, आरोपी यादव अपने पिता के साथ सीएसटी से टिटवाला तक लोकल लगेज कंपार्टमेंट में सफर कर रहा था.

टिटवाला जाने वाली लोकल कल्याण ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची, बबन जल्दबाजी में लगेज कंपार्टमेंट में चढ़ गए. इसी दौरान उनका पैर आरोपी यादव के पिता के पैर पर पड़ गया. इसी को लेकर चलती ट्रेन में सुनील यादव और बबन हांडे में कहासुनी हो गई. कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सुनील यादव ने बबन की पिटाई कर दी. आरोप है कि उनका सिर लगेज कंपार्टमेंट में दे मारा. बबन को गंभीर चोट आई. लगेज कंपार्टमेंट में खून से लथपथ पड़े बबन को देखकर कुछ यात्रियों ने आरोपी को पकड़ लिया और टिटवाला स्टेशन पर पुलिस को सौंप दिया.

वहीं, बबन हांडे को इलाज के लिए ले जाया गया. डॉक्टरों ने बबन हांडे को मृत घोषित कर दिया. बबन के बेटे की तहरीर पर कल्याण लोहमार्ग पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पढ़ें- छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को 9 साल के बेटे के सामने चलती ट्रेन से फेंका, मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.