गुरुग्राम : शहर में खुले में नमाज पढ़ने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, जिसके बाद गुरुग्राम प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है. गुरुग्राम प्रशासन ने नमाज पढ़ने के लिए 37 जगहें निर्धारित की थी. जिनमें से 8 जगहों को लिस्ट से हटा (Gurugram administration reduced 8 places) दिया गया है. इससे पहले हिंदू संगठनों ने मुस्लिमों के खुले में नमाज पढ़ने का विरोध किया था. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 26 लोगों की गिरफ्तारी की थी.
ये 37 जगह हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों की बैठक के बाद तय की गई थी. मंगलवार को गुरुग्राम प्रशासन ने शहर में तय 37 जगहों में से आठ स्थलों पर नमाज की अनुमति वापस ले ली. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक स्थानीय निवासियों और निवासी कल्याण संघों की आपत्ति के बाद ये फैसला किया गया है. आपको बता दें कि कमेटी की पहली बैठक बुधवार यानी आज होगी. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक समिति ये सुनिश्चित करेगी कि किसी सड़क, चौराहे या सार्वजनिक स्थान पर नमाज नहीं पढ़ी जाए.
नमाज के लिए किसी स्थान की पहचान करने या उसे नामित करने का निर्णय स्थानीय निवासियों से सहमति लेने और ये सुनिश्चित करने के बाद लिया जाएगा कि क्षेत्र के निवासियों को उस क्षेत्र में नमाज अदा करने का कोई विरोध नहीं है. प्रशासन ये सुनिश्चित करेगा कि फैसले से आम जनता को असुविधा ना हो और कानून व्यवस्था बनी रहे.
पढ़ें :- देश पंथनिरपेक्ष, फिर विधानसभा में नमाज़ के लिए कमरा क्यों !
ये हैं वो 8 जगहें जो कम की गई हैं.
1. बंगाली बस्ती सेक्टर-49
2. V-Block DLF-III
3. सूरत नगर फेस-1
4. खेड़ी माजरा गांव के बाहर
5. दौलताबाद गांव के पास द्वारका एक्सप्रेसवे पर
6. सेक्टर-68 गांव रामगढ़ के पास
7. DLF Square टावर के पास
8. गांव रामपुर से नखडोला रोड पर