सुबर्णपुर: ओडिशा के सुबर्नापुर जिले के सोनपुर ब्लॉक के कैनफुला गांव के पास 20 फुट गहरे बोरवेल में एक बुजुर्ग महिला के गिर जाने से उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि बोरवेल में गिरने की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन सेवा और ओडिशा आपदा त्वरित मोचन बल (ओडीआरएएफ) की टीम द्वारा बचाई गई महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान दुखी नायक के रूप में हुई है.
सूत्रों के मुताबिक सोमवार को वृद्धा झाड़ू बनाने के लिए गन्ने की घास इकट्ठा करने के लिए गई थी लेकिन दुर्घटनावश बोरवेल में गिर गई. वहीं बोरवेल से कुछ आवाज आने पर स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी फायर स्टेशन को दी. हालांकि 10 घंटे के ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग महिला को बचाया गया. उस समय महिला की हालत गंभीर थी. बाद में महिला ने दम तोड़ दिया. मामले पर सुबर्णपुर के एसपी अमरेश कुमार पांडा ने कहा कि यह पता लगाने के लिए जांच की जाएगी की उस बोरवेल को किसने खोदा और उसे छोड़ दिया.
बता दें कि इससे पहले महिला को निकालने के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने के साथ ही उसे बाहर निकालने के लिए एक समानांतर गड्ढा खोदा गया था. इस संबंध में सहायक अग्निशमन अधिकारी धनंजय मलिक ने कहा कि हमले उसे बचाने के लिए बोरवेल के पास एक और गड्ढा खोदा. बचाव अभियान के दौरान हम उसे देख पा रहे थे, लेकिन वह हमारी किसी भी बता का जवाब नहीं दे पा रही थी.
ये भी पढ़ें - Rajasthan : अलवर में बोरवेल के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 2 बालकों की मौत, बोरिंग मालिक ने भी की खुदकुशी