संबलपुर: ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवाओं के निलंबन की अवधि को और 24 घंटे के लिए बढ़ा दिया है, जबकि कर्फ्यू में कुछ ढील दी है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. इंटरनेट सेवाएं अब बुधवार को सुबह 10 बजे तक निलंबित रहेंगी. जिला प्रशासन ने कर्फ्यू के समय में कुछ ढील दी है. अब सुबह साढ़े सात बजे से अपराह्न एक बजे तक और दोपहर साढ़े तीन से शाम छह बजे तक जनता की सुविधा के लिए कर्फ्यू में ढील दी जाएगी.
शहर में 12 अप्रैल को और फिर 14 अप्रैल को व्यापक स्तर पर हुई हिंसा में 10 पुलिस कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे. इस दौरान आगजनी की गई और कई संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया. हनुमान जयंती (14 अप्रैल) से एक दिन पहले निकाली जा रही बाइक रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद 13 अप्रैल से इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं.
ये भी पढ़ें- Curfew in Sambalpur: ओडिशा के संबलपुर में हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बाद कर्फ्यू लागू
यहां चौथी बार इंटरनेट सेवाएं निलंबित की गई हैं, ताकि किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ संदेश को सोशल मीडिया पर प्रसारित होने से रोका जा सके.
इस बीच, केंद्रीय मंत्री बिश्वेश्वर टुडू, सांसद जुएल ओराम और सुरेश पुजारी, विधायक नाउरी नायक, शंकर ओरम और कुसुम टेटे, भाजपा की ओडिशा इकाई के प्रमुख मनमोहन सामल सहित भाजपा का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल संबलपुर पहुंच रहा है. प्रतिनिधिमंडल के हिंसा में घायल हुए लोगों से मिलने की योजना भी है. संबलपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बी. गंगाधर ने कहा कि हिंसा से जुड़े मामलों में अभी तक 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हिंसा भड़की थी.
(पीटीआई-भाषा)