पुरी : ओडिशा के पुरी जिले की पिपिलि विधानसभा क्षेत्र में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान संपन्न हो गया है. उपचुनाव के लिए गुरुवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक चला. मतदान कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए किया गया. मुख्य चुनाव अधिकारी सुशील लोहानी ने बताया कि यहां पर दोपहर पांच बजे तक 68.04 फीसदी मतदान हुआ. अब ईवीएम में 10 उम्मीदवारों की किस्मत कैद है. तीन अक्टूबर को मतगणना होगी.
इस निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2,29,998 मतदाता हैं. वहीं 348 बूथों पर मतदाता मतदान कर रहे हैं जिनमें से 201 बूथ संवेदनशील हैं. मतदान केंद्रों पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के अलावा पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया थे. इसके अलावा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए क्षेत्र में 2000 पुलिस कर्मियों को तैनात थे.
ये भी पढ़ें - WB By Election 2021: भवानीपुर उपचुनाव में दांव पर ममता की प्रतिष्ठा, मतदान जारी
मतदान के दौरान मतदाता वोट डालने के लिए मतदाता पहचान पत्र के अलावा 11 अन्य प्रकार के पहचान पत्र दिखाने का प्रावधान भी था. इस दौरान सभी मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और केंद्रों पर उन्हें हैंड ग्लव्स उपलब्ध कराए गए थे. वहीं, जिस व्यक्ति का तापमान अधिक पाया गया उसे अंतिम एक घंटे के दौरान मतदान करने के लिए टोकन दिया गया था.
बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में बीजू जनता दल (बीजद) विधायक प्रदीप महारथी के निधन के कारण विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराया जा रहा है. पिपिली विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव इससे पहले तीन बार टाला जा चुका है.