भुवनेश्वर : ओडिशा के मंत्री नब किशोर दास हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मांग कर रही है. वहीं, आज (बुधवार को) सीएम नवीन पटनायक ने कहा कि उन्होंने केंद्र से हत्यारे के व्यवहार के संबंध में अमेरिकी जांच एजेंसी 'एफबीआई' से विश्लेषण कराने को आग्रह किया है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को विधानसभा को आश्वासन दिया कि मामले की ओडिशा अपराध शाखा की ओर से जांच की जा रही है, जिसमें पारदर्शिता बरती गई है. मंत्री दास की हत्या की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग को लेकर सदन में भाजपा और कांग्रेस ने हंगामा मचाया, जिसके बाद विधानसभा की कार्यवाही को कुछ वक्त के लिए स्थगित कर दी गई.
सदन में विपक्ष ने मुद्दे पर चर्चा की मांग की, लेकिन अध्यक्ष बी. के. आरुख ने इसकी अनुमति देने से इनकार कर दिया. जिसके कारण सदन में हंगामा शुरू हो गया. सीएम पटनायक ने कहा, "हमने केंद्रीय गृह मंत्रालय से एफबीआई (संघीय जांच ब्यूरो) की व्यवहार समर्थन इकाई द्वारा आरोपी के व्यवहार का विश्लेषण कराने का निवेदन किया है." उन्होंने यह भी दावा किया कि ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा जांच ठीक से कर रही है.
हालांकि, मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि जिस तरह से इस अत्यंत संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण किया जा रहा है, उससे उन्हें झटका लगा है. उन्होंने कहा कि जो निराधार और दुर्भावनापूर्ण आरोप लगाए जा रहे हैं, यह देखकर उन्हें दुख हुआ है. हाईकोर्ट द्वारा मामले की जांच की निगरानी के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश को नियुक्त करने के बाद, पूरी पुलिस जांच, न्यायिक जांच के अधीन होगी." बता दें कि 29 जनवरी को नब दास पर झारसुगुड़ा जिला स्थित ब्रजराजनगर इलाके के गांधी चौक में एक पुलिसकर्मी ने गोली मारी थी, जिसके कुछ घंटों बाद उनकी मौत हो गई थी.
पढ़ें : Odisha Minister Died: स्वास्थ्य मंत्री नब दास की गोली लगने के बाद मौत, अस्पताल में चल रहा था इलाज