ब्रह्मपुर : ओडिशा के गंजाम जिले में पत्नी की हत्या कर उसकी लाश के टुकड़े ऋषिकुल्या नदी में फेंकने के आरोप में पति को सोरडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार पति का नाम नारायण मुली है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के कारण पति ने पत्नी की हत्या तैश में आकर कर दी. इतना ही नहीं, नारायण ने पत्नी की लाश को नदी के तट तक ले गया और वहां पर लाश के कई टुकड़े कर नदी में फेंक दिया. नारायण की पत्नी की पहचान बुली मुली (25) के रूप में की गई है. पुलिस को इसकी खबर मिलने के बाद उन्होंने नारायण को गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के मुताबिक, सोरडा थानांतर्गत भगवानपुर गांव का रहने वाला नारायण और बुली दो साल से एक-दूसरे को पहचानते थे और तीन महीने पहले ही दोनों का प्रेम विवाह हुआ था. बुधवार की रात को किसी बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच बहस होने लगी. आधी रात करीब 12 बजे बहस के चलते नारायण ने गुस्से में आकर बेल्ट से बुली का गला घोंट दिया. बुली की मौत के बाद लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से नारायण उसे कंधे पर लादकर नदी ले गया. वहां पर लाश के कई टुकड़े कर डाले और उन्हें नदी में फेंक दिया.
बुली के मायके वालों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की और जब उन्हें उसके लापता होने का पता चला, तब परिजनों ने सोरडा थाने में इसकी शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति नारायण को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. हिरासत में पूछताछ के दौरान नारायण ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और लाश को ठिकाने कैसे और कहां लगायी, इसकी पूरी जानकारी दी. इसके बाद नारायण को लेकर पुलिस घटनास्थल पर गई और लाश के टुकड़ों को तलाशने का काम शुरू कर दी. हालांकि, पुलिस को अब तक हत्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है. पुलिस की तरफ से मामले में जांच जारी है.