ETV Bharat / bharat

ओडिशा के दो भाइयों ने बनाई ये कमाल की ई-साइकिल, जानिए इसकी खुबियां - Price of Petrol

ओडिशा के दो भाइयों ने कमाल की ई-साइकिल बनाई है. यह ई-साइकिल बैटरी से चलती है और एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद 100 किमी तक यह चल सकती है.

कमाल की ई-साइकिल
कमाल की ई-साइकिल
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 12:27 PM IST

Updated : Jun 30, 2021, 3:13 PM IST

बरगढ़ : ओडिशा के दो भाइयों ने कमाल की ई-साइकिल बनाई है. यह ई-साइकिल बैटरी से चलती है और एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद यह 100 किमी तक चल सकती है. अपने ज्ञान और कौशल से इस तरह की ई-साइकिल बनाने वाले दोनों भाई बीजू खुंटिया (Biju Khuntia) और अजु खुंटिया (Aju Khuntia) हैं. ये दोनों भाई बरगढ़ जिले (Bargarh District) के पाइकमाल ब्लॉक अंतगर्त मांडोसिल गांव के रहने वाले हैं.

जहां अब पेट्रोल की कीमत (Price of Petrol) ने सेंचुरी मार ली है. वहीं, इस समस्या के समाधान के तौर पर बीजू और अजु ने यह उपाय निकाला है. उन्होंने बैटरी से चलने वाली ऐसी साइकिल बनाई जिसे एक बार चार्ज करो तो 100 किमी तक चल सकती है. इस साइकिल में बैटरी के अलावा एक मोटर और लाइट भी लगाई गई जिससे इसकी गति तेज होने के साथ पर्यावरण प्रदूषित होने की कम आशंका रहेगी.

ओडिशा के दो भाइयों ने कमाल की ई-साइकिल बनाई

पढ़ें : ओडिशा : पत्नी का शव कंधे पर ढोने वाले माझी की सुपुत्री हुई 10वीं उत्तीर्ण

इस साइकिल को बनाने में 25 हजार रुपये खर्च हुए हैं और इसे बनाने में एक महीना लगा था. इस ई-साइकिल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इतना ही नहीं, अब तो ई-साइकिल के लिए स्थानीय लोगों से ऑर्डर भी मिलना शुरू हो गया है.

दोनों भाइयों का यह अभिनव प्रयास अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है.

बरगढ़ : ओडिशा के दो भाइयों ने कमाल की ई-साइकिल बनाई है. यह ई-साइकिल बैटरी से चलती है और एक बार बैटरी चार्ज होने के बाद यह 100 किमी तक चल सकती है. अपने ज्ञान और कौशल से इस तरह की ई-साइकिल बनाने वाले दोनों भाई बीजू खुंटिया (Biju Khuntia) और अजु खुंटिया (Aju Khuntia) हैं. ये दोनों भाई बरगढ़ जिले (Bargarh District) के पाइकमाल ब्लॉक अंतगर्त मांडोसिल गांव के रहने वाले हैं.

जहां अब पेट्रोल की कीमत (Price of Petrol) ने सेंचुरी मार ली है. वहीं, इस समस्या के समाधान के तौर पर बीजू और अजु ने यह उपाय निकाला है. उन्होंने बैटरी से चलने वाली ऐसी साइकिल बनाई जिसे एक बार चार्ज करो तो 100 किमी तक चल सकती है. इस साइकिल में बैटरी के अलावा एक मोटर और लाइट भी लगाई गई जिससे इसकी गति तेज होने के साथ पर्यावरण प्रदूषित होने की कम आशंका रहेगी.

ओडिशा के दो भाइयों ने कमाल की ई-साइकिल बनाई

पढ़ें : ओडिशा : पत्नी का शव कंधे पर ढोने वाले माझी की सुपुत्री हुई 10वीं उत्तीर्ण

इस साइकिल को बनाने में 25 हजार रुपये खर्च हुए हैं और इसे बनाने में एक महीना लगा था. इस ई-साइकिल को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. इतना ही नहीं, अब तो ई-साइकिल के लिए स्थानीय लोगों से ऑर्डर भी मिलना शुरू हो गया है.

दोनों भाइयों का यह अभिनव प्रयास अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है.

Last Updated : Jun 30, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.