कानपुर: सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत की आपत्तिजनक तस्वीरें डालने का मामला सामने आया है. विजेंद्र कुमार यादव नामक व्यक्ति के फेसबुक अकाउंट से इन तस्वीरों को पोस्ट किया गया है. इतना ही नहीं आरोपी ने पीएम मोदी के साथ ही हिंदू देवी-देवाओं की भी आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट की है. वहीं, इन तस्वीरों के वायरल होने से लोगों में खासा आक्रोश है.
यह मामला कानपुर के जूही थाना क्षेत्र का है, जहां अनिरुद्ध जयासवाल नाम के एक अधिवक्ता ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने न तो उक्त मामले का संज्ञान लिया और न ही शिकायत दर्ज की गई. अधिवक्ता अनिरुद्ध ने बताया कि वह अपना फेसबुक चला रहे थे, तभी उन्होंने विजेंद्र कुमार यादव नाम के व्यक्ति के फेसबुक पेज देखा कि हिंदू देवी-देवताओं के साथ ही पीएम मोदी और संघ प्रमुख मोहन भागवत की आपत्तिजनक तस्वीरों को पोस्ट कर उस पर अभद्र कमेंट किए गए थे.
जिसका उन्होंने अपने मोबाइल से स्क्रीनशॉट ले लिया और आनन-फानन में जूही थाना में इसकी शिकायत करने पहुंचे, जहां दरोगा ने पहले उन्हें आईटी सेल में शिकायत करने को कहा. जिसके बाद उन्होंने जूही इंस्पेक्टर से बात की तो उन्होंने एक घंटे इंतजार करने की बात कही. वहीं, कानपुर कमिश्नर ने भी इस पूरे मामले में फिलहाल तक कोई कार्यवाही नहीं की है. इस घटना के बाद से ही भाजपा कार्यकर्ता खासा आक्रोशित है.