कोटा. ऑनलाइन शॉपिंग साइट के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमानजनक तस्वीर बेचने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बजरंग दल का एक प्रतिनिधिमंडल (Complaint in Kota Police Station) शुक्रवार को जवाहर नगर थाने में शिकायत देकर आया है. इसके साथ ही कोटा रेंज आईजी प्रसन्न खमेसरा से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी है और ऑनलाइन शॉपिंग साइट के अधिकारियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने की मांग की है.
दरअसल, हिंदू संगठनों ने Online Shopping Site के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अश्लील चित्र बेचने का आरोप लगाया है. इसे लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने में शिकायत देने के साथ ही कोटा रेंज आईजी प्रसन्न खमेसरा से मिलकर भी पूरे मामले की जानकारी दी है. जवाहर नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में ऑनलाइन शॉपिंग साइट के खिलाफ कोटा में एक परिवाद भी दर्ज कराया है.
हालांकि, जवाहर नगर एसएचओ वासुदेव सिंह ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि उन्हें किसी तरह की शिकायत की जानकारी नहीं है. वे जन्माष्टमी की ड्यूटी पर आए हुए हैं. जबकि बजरंग दल के सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल इस संबंध में आईजी खमेसरा से मिलने के बाद ही जवाहर नगर थाने पहुंचे थे. जहां पर परिवाद दर्ज करने के बाद रसीद भी लेकर गए.
पढ़ें : Janmashtami 2022 गूंज रहे बाल गोपाल के जयकारे, मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़
योगेश रेनवाल ने बताया कि उन्होंने हिंदू हेल्प लाइन नंबर जारी किया हुआ है. जिस पर एक व्यक्ति ने उन्हें शिकायत करते हुए एक ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर भगवान श्रीकृष्ण के आपत्तिजनक चित्र विक्रय करने की जानकारी दी. इसके साथ ही एक लिंक भी उपलब्ध कराया. जब उन्होंने इसको देखा तब वह आपत्तिजनक लगा था. इसके बाद उन्होंने Online Shopping Site के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने की कार्रवाई शुरू की है. इस संबंध में पुलिस ने परिवाद दर्ज कर लिया है.
योगेश रेनवाल का कहना है कि ऐसा कुकृत्य हिंदू समाज के पवित्र त्योहार भगवान श्रीकृष्ण के जन्मदिवस जन्माष्टमी महापर्व पर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से जानबूझकर किया गया है. ऐसे में इस ऑनलाइन शॉपिंग साइट के मालिक और भारत में इसको संचालन करने वाले कार्मिकों के खिलाफ भी आईपीसी की धाराओं के तहत कठोरतम सजा के लिए मुकदमा दर्ज होना चाहिए.