हैदराबाद : तेलंगाना में नर्स ने कोरोना वैक्सीन के नाम पर एक बुजुर्ग दंपती से धोखाधड़ी की है. जानकारी के मुताबिक ये वृद्ध दंपती लक्ष्मण और कस्तूरी ललिता नगर मीरपेट में रहते हैं.
प्राइवेट अस्पताल में काम करने वाली अनुश नर्स उनके घर के पास ही रहती है. बुजुर्ग दंपती से करीबी संबंध होने के चलते नर्स ने उनके घर से सोना चुराने की योजना बनाई.
एक दिन वह उनके घर प्रसाद में एनेस्थेटिक पाउडर लेकर गई और उनको खाने के लिए दिया, लेकिन बुजुर्ग दंपती ने शुगर की बीमारी के चलते वह प्रसाद नहीं खाया. यह प्लान फेल होने पर नर्स ने दूसरा प्लान बनाया. शनिवार को वह उनके घर कोरोना वैक्सीन लेकर गई. थोड़ी देर बाद उसने बुजुर्ग को कोरेना वैक्सीन के नाम पर एनेस्थेटिक इंजेक्शन लगा दिया.
पढ़ें: तमिलनाडु: श्रीपेरंबुदूर में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान 3 की मौत
इंजेक्शन लगने से दोनों बेहोश हो गए. उसके बाद मौका पाकर वह 7 तोले सोना लेकर वहां से भाग गयी. बुजुर्ग दंपती को जब होश आया तो हकीकत का पता चला. उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. पुलिस ने 3 घंटे के अंदर ही आरोपी नर्स को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी नर्स के पास से सोना जब्त कर लिया है.