बारामूला : जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Director General of Police Dilbagh Singh) ने कहा कि कश्मीर में सक्रिय स्थानीय आतंकवादियों की संख्या कम हुई है, कुछ विदेशी आतंकी सक्रिय हैं, जिन्हें ट्रैक किया जा रहा है. जल्द ही उनका सफाया कर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जहां तक आतंकवाद की स्थिति का संबंध है, सक्रिय स्थानीय आतंकियों की संख्या घटकर महज दो अंक रह गई है. कुछ विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि एक समय उत्तर कश्मीर आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित था और वर्तमान में 'यह जगह लगभग शांतिपूर्ण है और अब आतंकवाद का प्रभाव कम है.'
उन्होंने कहा कि आतंकवाद रोधी अभियान जारी है और बहुत जल्द शेष आतंकवादियों का भी सफाया कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में बैठे दरिंदे जो यहां बैठे लोगों की शांति नहीं देख सकते उनके पेट में इसलिए दर्द है कि आज यहां पत्थरबाजी नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर फाइट ब्लॉग पाकिस्तान के इशारे पर चलाया जाता है, यह उनका है जो कश्मीर में शांति बर्दाश्त नहीं कर सकते. मीडिया पाकिस्तान का दुश्मन बन गया है क्योंकि वे उसके एजेंडे को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं, इसलिए धमकियां दी जा रही हैं. हम इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे.
उन्होंने कहा कि अवाम की जरूरतों की हिसाब से तेजी से काम चल रहे हैं. चुनौतियों की समय दर समय समीक्षा की जाती है. जिलों की सुरक्षा का भी जायजा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर की अवाम को अमन पसंद है, तरक्की पसंद है.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर:अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ढेर हुआ पाकिस्तानी घुसपैठिया, एक गिरफ्तार