नई दिल्ली : नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने व्हाट्सएप के पेमेंट सर्विस की यूजर सीमा को 2 करोड़ यूजर से बढ़ाकर 4 करोड़ यूजर कर दिया है. यानी अब 4 करोड़ लोगों को अपनी पेमेंट सर्विस से जोड़ सकेगा व्हाट्सएप. एनपीसीआई के इस कदम से डिजिटल पेमेंट कारोबार में प्रतिस्पर्धा में और बढ़ोतरी होगी.
दरअसल फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप, जिसने 2018 में भारत में अपने महत्वाकांक्षी पीयर-टू-पीयर (पी2पी) डिजिटल भुगतान पायलट प्रोजेक्ट को लगभग 10 लाख उपयोगकर्ताओं के साथ शुरू किया था, अब इसे और अधिक सफल बनाने में ज्यादा सफल नहीं रहा है. नवीनतम एनपीसीआई आंकड़ों के अनुसार, देर से प्रवेश करने वाले व्हाट्सएप के पास इस समय यूपीआई भुगतान मात्रा का केवल 0.01 प्रतिशत हिस्सा है.
दो साल से अधिक समय तक भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के साथ नियामक बाधाओं और डेटा अनुपालन मुद्दों का सामना करने के बाद, व्हाट्सएप आखिरकार पिछले साल नवंबर में भारत में यूपीआई भुगतान सेवा के साथ लाइव हो गया, जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) से मंजूरी मिली थी. फेसबुक के स्वामित्व वाली मैसेजिंग सेवा को एनपीसीआई (npci) से चरणबद्ध तरीके से यूपीआई को लाइव करने की मंजूरी मिली थी.
पढ़ें- व्हाट्सएप 'डिलीट फॉर एवरीवन' टाइम लिमिट को बढ़ाने पर कर रहा काम
व्हाट्सएप भुगतान अभी भी देश में लगभग 2 करोड़ उपयोगकर्ताओं की सीमा तक ही सीमित था जिसे बढ़ाकर अब चार करोड़ तक कर दिया गया है. हालांकि व्हाट्सएप के भारत में 40 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं. पेटीएम, फोनपे और गूगल पे के प्रभुत्व वाले देश में अपनी भुगतान सुविधा को तेजी से ट्रैक करने में विफल रहा है.