नई दिल्ली : सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि देश में कुल आठ यूरेनियम खानें हैं, लेकिन इन खानों से कितना यूरेनियम उत्खनित होता है, उसकी मात्रा का खुलासा करना जनहित में उचित नहीं होगा.
प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश की आठ यूरेनियम खानों में सात झारखंड में और एक आंध्र प्रदेश में है.
उन्होंने कहा, 'इन खानों से यूरेनियम की कितनी मात्रा निकाली जाती है यह बताना जनहित में ठीक नहीं होगा.'
पढ़ें : बंगाल चुनाव में सीएपीएफ की 725 कंपनियां तैनात की जाएंगी : सीआरपीएफ महानिदेशक
यूरेनियम का संवर्धन यूरेनियम कारपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के जरिए किया जाता है. यह ऊर्जा विभाग के तहत आने वाला एक सार्वजनिक उपक्रम है.
सिंह ने कहा कि भारत में विभिन्न खानों से निकाला जाने वाला यूरेनियम अयस्क गुणवत्ता के लिहाज से अन्य देशों की तुलना में बहुत अच्छा नहीं है.