ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को मिले भारत की नागरिकता - swami jitendranand saraswati

वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता देने की अपील की है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इस बाबत गुहार लगाई है.

अफगानिस्तान
अफगानिस्तान
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 9:44 AM IST

वाराणसी : अफगानिस्तान में हो रहे सत्ता परिवर्तन को देखते हुए अखिल भारतीय संत समिति ने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने की गुहार लगाई है. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी से महमूरगंज स्थित अपने कार्यालय से अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने पीएम मोदी से अपील की है.

अफगानिस्तान में तालिबानियों के उग्र रूप को देखते हुए भारत सरकार भी अफगानिस्तान के नागरिकों की मदद कर रही है. भारत के प्रधानमंत्री काे ऐसी स्थिति का आभास पहले ही हाे गया था. इस वजह से सीएए कानून लाया गया.

उन्होंने कहा कि जो लोग 2014 के पूर्व भारत में आ गए थे. उनको भारत की नागरिकता दी जाए, लेकिन अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए क्या अफगानिस्तान से आने वाले भारतीय मूल के हिंदुओं, सिखों, जैन, बौद्धों को नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए.

अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को मिले भारत की नागरिकता

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि भारतीय मूल के गैर मुसलमान पीड़ित जो भी आए उन्हें तत्काल नागरिकता और सहायता प्रदान की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : काबुल से भारतीयों को लेकर उड़ा वायुसेना का विमान

वाराणसी : अफगानिस्तान में हो रहे सत्ता परिवर्तन को देखते हुए अखिल भारतीय संत समिति ने केंद्र सरकार से अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने की गुहार लगाई है. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी से महमूरगंज स्थित अपने कार्यालय से अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने पीएम मोदी से अपील की है.

अफगानिस्तान में तालिबानियों के उग्र रूप को देखते हुए भारत सरकार भी अफगानिस्तान के नागरिकों की मदद कर रही है. भारत के प्रधानमंत्री काे ऐसी स्थिति का आभास पहले ही हाे गया था. इस वजह से सीएए कानून लाया गया.

उन्होंने कहा कि जो लोग 2014 के पूर्व भारत में आ गए थे. उनको भारत की नागरिकता दी जाए, लेकिन अफगानिस्तान के हालात को देखते हुए क्या अफगानिस्तान से आने वाले भारतीय मूल के हिंदुओं, सिखों, जैन, बौद्धों को नागरिकता नहीं मिलनी चाहिए.

अफगानिस्तान से आने वाले गैर मुस्लिमों को मिले भारत की नागरिकता

स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि भारतीय मूल के गैर मुसलमान पीड़ित जो भी आए उन्हें तत्काल नागरिकता और सहायता प्रदान की जानी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : काबुल से भारतीयों को लेकर उड़ा वायुसेना का विमान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.