ETV Bharat / bharat

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू बोले- हमें धमकाने का लाइसेंस किसी के पास नहीं - Maldives

President Mohamad Muizzu : मालदीव के राष्ट्रपति ने चीन से लौटने के बाद बिना किसी की नाम लिए कहा है कि किसी को भी हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं है. अपनी चीन यात्रा के दौरान मुइज्जू ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक की, जिसके बाद दोनों देशों ने 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.. पढ़िए पूरी खबर... Maldives

President Mohamad Muizzu
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू
author img

By PTI

Published : Jan 13, 2024, 9:05 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 9:58 PM IST

बीजिंग/माले : चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को एक कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका देश छोटा हो सकता है, लेकिन 'इससे किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता.' मुइज्जू का यह बयान मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच आया है.

चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, 'हम छोटे (देश) हो सकते हैं लेकिन इससे उन्हें हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता.' चीन की यात्रा से लौटने पर उन्होंने मीडिया से कहा, 'हमारे पास इस महासागर में छोटे द्वीप हैं, लेकिन हमारे पास 9,00,000 वर्ग किलोमीटर का एक विशाल विशेष आर्थिक क्षेत्र है. मालदीव इस महासागर का सबसे बड़ा हिस्सा रखने वाले देशों में से एक है.'

नवंबर में पदभार संभालने का बाद मुइज्जू की यह पहली चीन यात्रा है. भारत पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, 'यह महासागर किसी विशिष्ट देश का नहीं है. यह (हिन्द) महासागर इस क्षेत्र में स्थित सभी देशों का है.' 'सन' बेवसाइट की रिपोर्ट में मुइज्जू के हवाले से कहा गया, 'हम किसी के पिछलग्गू में नहीं हैं. हम एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र हैं.' अपनी चीन यात्रा के दौरान मुइज्जू ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक की, जिसके बाद दोनों देशों ने 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

शीर्ष चीनी नेताओं के साथ मुइज्जू की वार्ता के अंत में जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, 'दोनों पक्ष अपने-अपने मूल हितों की रक्षा में एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करना जारी रखने पर सहमत हुए हैं.' बयान में बिना किसी देश का जिक्र किए कहा गया, 'चीन अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखने में मालदीव का दृढ़ता से समर्थन करता है और मालदीव के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करता है.' माले में मुइज्जू संवाददाताओं से कहा कि चीन ने मालदीव के लिए 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता मंजूर की है. उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग विकास परियोजनाओं के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीनी राष्ट्रपति के साथ की बैठक, कहा- एक-चीन सिद्धांत के लिए समर्थन

बीजिंग/माले : चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा के बाद स्वदेश लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने शनिवार को एक कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका देश छोटा हो सकता है, लेकिन 'इससे किसी को हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता.' मुइज्जू का यह बयान मालदीव के तीन मंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत के साथ राजनयिक विवाद के बीच आया है.

चीन समर्थक नेता माने जाने वाले मुइज्जू ने किसी देश का नाम लिए बिना कहा, 'हम छोटे (देश) हो सकते हैं लेकिन इससे उन्हें हमें धमकाने का लाइसेंस नहीं मिल जाता.' चीन की यात्रा से लौटने पर उन्होंने मीडिया से कहा, 'हमारे पास इस महासागर में छोटे द्वीप हैं, लेकिन हमारे पास 9,00,000 वर्ग किलोमीटर का एक विशाल विशेष आर्थिक क्षेत्र है. मालदीव इस महासागर का सबसे बड़ा हिस्सा रखने वाले देशों में से एक है.'

नवंबर में पदभार संभालने का बाद मुइज्जू की यह पहली चीन यात्रा है. भारत पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा, 'यह महासागर किसी विशिष्ट देश का नहीं है. यह (हिन्द) महासागर इस क्षेत्र में स्थित सभी देशों का है.' 'सन' बेवसाइट की रिपोर्ट में मुइज्जू के हवाले से कहा गया, 'हम किसी के पिछलग्गू में नहीं हैं. हम एक स्वतंत्र और संप्रभु राष्ट्र हैं.' अपनी चीन यात्रा के दौरान मुइज्जू ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक की, जिसके बाद दोनों देशों ने 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

शीर्ष चीनी नेताओं के साथ मुइज्जू की वार्ता के अंत में जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, 'दोनों पक्ष अपने-अपने मूल हितों की रक्षा में एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करना जारी रखने पर सहमत हुए हैं.' बयान में बिना किसी देश का जिक्र किए कहा गया, 'चीन अपनी राष्ट्रीय संप्रभुता, स्वतंत्रता और राष्ट्रीय गरिमा को बनाए रखने में मालदीव का दृढ़ता से समर्थन करता है और मालदीव के आंतरिक मामलों में बाहरी हस्तक्षेप का कड़ा विरोध करता है.' माले में मुइज्जू संवाददाताओं से कहा कि चीन ने मालदीव के लिए 13 करोड़ अमेरिकी डॉलर की सहायता मंजूर की है. उन्होंने कहा कि इस राशि का उपयोग विकास परियोजनाओं के लिए किया जाएगा.

ये भी पढ़ें - मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने चीनी राष्ट्रपति के साथ की बैठक, कहा- एक-चीन सिद्धांत के लिए समर्थन

Last Updated : Jan 13, 2024, 9:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.