विजयनगर: कर्नाटक के विजयनगर में एक युवक स्ट्रील लाइट के खंभे पर चढ़कर फंदे की मदद से खुदकुशी कर ली. इस दौरान कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आजकल लोगों में मानवता नहीं रहा. वहां एकत्र लोग उसे बचाने के बजाय वीडियो बना रहे थे. यह घटना विजयनगर जिले के होसापेटे तालुक के हनुमानहल्ली में हुई.
मंजूनाथ (25) ने राष्ट्रीय राजमार्ग 50 पर बिजली के स्ट्रीट लैंप के खंभे से लटककर फांसी लगा ली. दूर से यह देख रहे कुछ लोगों ने खड़े होकर इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया. ये वीडियो पिछले चार दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ जनता ने अपना गुस्सा निकालने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है.
ये भी पढ़ें- बैंक में धोखाधड़ी : पत्नी के खाते में 2.69 करोड़ भेजकर बैंककर्मी फरार
मोबाइल फोन में रिकॉर्ड की गई आवाज से साफ है कि जब सीन कैद हुआ तब वहां एक से ज्यादा लोग मौजूद थे. लेकिन कोई उसे बचाने की बात नहीं करता. हनुमानहल्ली फ्लाईओवर पर एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़ गया और अपनी ही लुंगी से फांसी लगा ली. मोबाइल फोन में रिकॉर्ड है कि वीडियो बनाने वाले ने कहा कि वह व्यक्ति नशे में था. इस मुद्दे ने अब जनता में आक्रोश पैदा कर दिया है. मंजूनाथ ने जब स्ट्रीट लाइट खंभे से खुद को लटका लिया तो उसे बचाने की बजाय लोग अपने मोबाइल में इस दृश्य को कैद कर रहे हैं जो अमानवीयता की मिसाल है.