ETV Bharat / bharat

कांग्रेस और वाम दलों के बीच कोई मतभेद नहीं, मिलकर लड़ेंगे बंगाल चुनाव : बिमान बोस - बंगाल विधानसभा चुनाव

ममता सरकार को लेफ्ट से बड़ा झटका लगा है. दरअसल लेफ्ट फ्रंट के अध्यक्ष बिमान बोस ने टीएमसी और बीजपी के खिलाफ कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का एलान किया है. बिमान बोस ने कहा कि हमारे और कांग्रेस के बीच कोई गलतफहमी नहीं है और दोनों 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे.

बिमान बोस बोले- कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
बिमान बोस बोले- कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ेंगे चुनाव
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 2:28 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 5:47 PM IST

कोलकाता : कांग्रेस और माकपा नीत वाम मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं की रविवार को कोलकाता में बैठक हुई, बैठक में सीटों के बंटवारे और चुनाव की अन्य तैयारियों पर चर्चा हुई.

2016 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों दलों ने गठबंधन किया था और 294 सदस्यीय विधानसभा में 76 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि दोनों पक्षों के बीच सीटों के बंटवारे पर वार्ता इस महीने के अंत तक चलेगी.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा, 'हम साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमत हुए हैं. हमारे बीच सकारात्मक चर्चा हुई और कोई असहमति नहीं है.'

उनसे सहमति जताते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि सीट बंटवारे पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने तक दोनों दलों के बीच इस तरह की और वार्ता होगी.

उन्होंने कहा कि कहा कि हमारे और कांग्रेस के बीच कोई गलतफहमी नहीं है और दोनों 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के मराठी भाषी इलाकों को महाराष्ट्र में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध : उद्धव

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को धार्मिक ध्रुवीकरण से बचाने के लिए हम भाजपा और टीएमसी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बोस ने आगे कहा कि हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं है.

बैठक में वाम मोर्चा के नेता सूर्यकांत मिश्रा और कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान भी मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक दोनों दल जल्द ही महानगर में संयुक्त रैली का आयोजन कर सकते हैं.

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं.

कोलकाता : कांग्रेस और माकपा नीत वाम मोर्चा के वरिष्ठ नेताओं की रविवार को कोलकाता में बैठक हुई, बैठक में सीटों के बंटवारे और चुनाव की अन्य तैयारियों पर चर्चा हुई.

2016 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों दलों ने गठबंधन किया था और 294 सदस्यीय विधानसभा में 76 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने बैठक के बाद कहा कि दोनों पक्षों के बीच सीटों के बंटवारे पर वार्ता इस महीने के अंत तक चलेगी.

लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी ने कहा, 'हम साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर सहमत हुए हैं. हमारे बीच सकारात्मक चर्चा हुई और कोई असहमति नहीं है.'

उनसे सहमति जताते हुए वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बोस ने कहा कि सीट बंटवारे पर किसी निष्कर्ष पर पहुंचने तक दोनों दलों के बीच इस तरह की और वार्ता होगी.

उन्होंने कहा कि कहा कि हमारे और कांग्रेस के बीच कोई गलतफहमी नहीं है और दोनों 2021 पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- कर्नाटक के मराठी भाषी इलाकों को महाराष्ट्र में शामिल करने के लिए प्रतिबद्ध : उद्धव

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल को धार्मिक ध्रुवीकरण से बचाने के लिए हम भाजपा और टीएमसी के खिलाफ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. बोस ने आगे कहा कि हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं है.

बैठक में वाम मोर्चा के नेता सूर्यकांत मिश्रा और कांग्रेस नेता अब्दुल मन्नान भी मौजूद थे.

सूत्रों के मुताबिक दोनों दल जल्द ही महानगर में संयुक्त रैली का आयोजन कर सकते हैं.

294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा में अप्रैल-मई में चुनाव होने वाले हैं.

Last Updated : Jan 17, 2021, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.