ETV Bharat / bharat

मुंबई की सड़कों पर नहीं दौड़ेगी प्रीमियर पद्मिनी, कभी बॉलीवुड फिल्मों की होती थी 'शान' - प्रीमियर प्रेसिडेंट

मुंबई की सड़कों पर प्रीमियर पद्मिनी अब नहीं दिखेगी. यह पिछले 60 सालों से मुंबई की पहचान से जुड़ी हुई थी. इसे बॉलीवुड की कई फिल्मों में दिखाया गया है. No black and yellow taxi in mumbai, premier padmini taxi in mumbai

mumbai black yellow car
काली पीली टैक्सी मुंबई
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 2:04 PM IST

मुंबई : जब भी मुंबई की चर्चा होती है, तो आपके मन में जो पहली छवि उभरती है, उनमें से एक छवि काली-पीली टैक्सी की जरूर होती है. यह पिछले 60 सालों से मुंबई की पहचान से जुड़ी है. लेकिन सोमवार से यह टैक्सी नहीं दिखेगी. हमलोग इसे प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी के नाम से जानते रहे हैं.

  • Mumbai's iconic "kaali peeli" taxis will go off roads after 6 decades, as the last registered Premier Padmini taxi will be scrapped on Monday, October 30, 2023.

    This is due to the city's 20-year age limit for taxis.

    The Premier Padmini was introduced in Mumbai in the 1960s and… pic.twitter.com/5bZTfIKhRX

    — Sahil Mahajan साहिल महाजन (@SahilRMahajan) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसकी शुरुआत 1964 में हुई थी. फिएट 1100 डिलाइट इसका मॉडल था. स्टीयरिंग माउंटेड गियर शिफ्टर के साथ 1200सीसी का इसका इंजन था. बड़ी टैक्सी के मुकाबले यह दिखने में छोटी लगती थी. स्थानीय लोग इसे दुक्कार फिएट भी कहते थे. मुंबई में आपको कहीं भी जाना हो, तो लोग इसे प्राथमिकता देते थे.

  • 🚨 मुंबई की प्रतिष्ठित 'प्रीमियर पद्मिनी' टैक्सियां ​​सोमवार से शहर में नहीं चलेंगी। छह लंबे दशकों के बाद अपनी यात्रा समाप्त करता है।

    — आदेश कुमार (@wokeindian14) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1970 में इसकी नई ब्रांडिंग की गई. इसे प्रीमियर प्रेसिडेंट के नाम से जाना जाने लगा. और उसके बाद इसे नया नाम मिला- प्रीमियर पद्मिनी. इसे बनाने वाली कंपनी प्रीमियर ऑटोमोबाइल लि. ने इसके बाद फिर कभी नया नाम नहीं दिया. कंपनी ने 2001 में ही इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. उसके बाद से वही कार चलती रही, तो तब तक बिक चुकी थी. मुंबई की लास्ट रजिस्टर्ड प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी एमएच-01-जेए-2556 है. इसकी आयु आज खत्म हो रही है. इस कार की मालिक प्रभादेवी हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें इस टैक्सी के जाने का दुख है. उन्होंने कहा कि यह मुंबई की शान है और हमारी जान है.

  • - Premier Padmini's journey as a taxi started in 1964 with the model 'Fiat-1100 Delight', a powerful 1200-cc car with a steering-mounted gear shifter. It was small compared to "big taxis" like the Plymouth, Landmaster, Dodge, and Fiat 1100, called by locals as 'dukkar Fiat'.

    -…

    — Stats of Bharat (@BharatMetrics) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई सिटी में टैक्सी की आयु 20 साल निर्धारित है. इसके बाद उसे सड़क से हटना ही होता है. इस टैक्सी की लोकप्रियता तीन कारणों से बढ़ी थी. टिकाऊपन, रिजनेबल भाड़ा और कार के अंदर पर्याप्त स्पेस. इसे आपने वॉलीवुड की कई फिल्मों में भी देखा होगा. अब यह मुंबई की संस्कृति और इतिहास का हिस्सा होगी. क्योंकि मुंबई की पब्लिस ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया जा रहा है, लिहाजा इसे फेज आउट किया गया है. इस समय एप बेस्ड सेवा और इलेक्ट्रिक टैक्सी काफी लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें : पटना की सड़कों पर करोड़ों की Wonder Car, इसे देखकर हर कोई हो रहा हैरान

मुंबई : जब भी मुंबई की चर्चा होती है, तो आपके मन में जो पहली छवि उभरती है, उनमें से एक छवि काली-पीली टैक्सी की जरूर होती है. यह पिछले 60 सालों से मुंबई की पहचान से जुड़ी है. लेकिन सोमवार से यह टैक्सी नहीं दिखेगी. हमलोग इसे प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी के नाम से जानते रहे हैं.

  • Mumbai's iconic "kaali peeli" taxis will go off roads after 6 decades, as the last registered Premier Padmini taxi will be scrapped on Monday, October 30, 2023.

    This is due to the city's 20-year age limit for taxis.

    The Premier Padmini was introduced in Mumbai in the 1960s and… pic.twitter.com/5bZTfIKhRX

    — Sahil Mahajan साहिल महाजन (@SahilRMahajan) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसकी शुरुआत 1964 में हुई थी. फिएट 1100 डिलाइट इसका मॉडल था. स्टीयरिंग माउंटेड गियर शिफ्टर के साथ 1200सीसी का इसका इंजन था. बड़ी टैक्सी के मुकाबले यह दिखने में छोटी लगती थी. स्थानीय लोग इसे दुक्कार फिएट भी कहते थे. मुंबई में आपको कहीं भी जाना हो, तो लोग इसे प्राथमिकता देते थे.

  • 🚨 मुंबई की प्रतिष्ठित 'प्रीमियर पद्मिनी' टैक्सियां ​​सोमवार से शहर में नहीं चलेंगी। छह लंबे दशकों के बाद अपनी यात्रा समाप्त करता है।

    — आदेश कुमार (@wokeindian14) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

1970 में इसकी नई ब्रांडिंग की गई. इसे प्रीमियर प्रेसिडेंट के नाम से जाना जाने लगा. और उसके बाद इसे नया नाम मिला- प्रीमियर पद्मिनी. इसे बनाने वाली कंपनी प्रीमियर ऑटोमोबाइल लि. ने इसके बाद फिर कभी नया नाम नहीं दिया. कंपनी ने 2001 में ही इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था. उसके बाद से वही कार चलती रही, तो तब तक बिक चुकी थी. मुंबई की लास्ट रजिस्टर्ड प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी एमएच-01-जेए-2556 है. इसकी आयु आज खत्म हो रही है. इस कार की मालिक प्रभादेवी हैं. उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें इस टैक्सी के जाने का दुख है. उन्होंने कहा कि यह मुंबई की शान है और हमारी जान है.

  • - Premier Padmini's journey as a taxi started in 1964 with the model 'Fiat-1100 Delight', a powerful 1200-cc car with a steering-mounted gear shifter. It was small compared to "big taxis" like the Plymouth, Landmaster, Dodge, and Fiat 1100, called by locals as 'dukkar Fiat'.

    -…

    — Stats of Bharat (@BharatMetrics) October 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई सिटी में टैक्सी की आयु 20 साल निर्धारित है. इसके बाद उसे सड़क से हटना ही होता है. इस टैक्सी की लोकप्रियता तीन कारणों से बढ़ी थी. टिकाऊपन, रिजनेबल भाड़ा और कार के अंदर पर्याप्त स्पेस. इसे आपने वॉलीवुड की कई फिल्मों में भी देखा होगा. अब यह मुंबई की संस्कृति और इतिहास का हिस्सा होगी. क्योंकि मुंबई की पब्लिस ट्रांसपोर्ट व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया जा रहा है, लिहाजा इसे फेज आउट किया गया है. इस समय एप बेस्ड सेवा और इलेक्ट्रिक टैक्सी काफी लोकप्रिय है.

ये भी पढ़ें : पटना की सड़कों पर करोड़ों की Wonder Car, इसे देखकर हर कोई हो रहा हैरान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.