ETV Bharat / bharat

पूर्व मुख्यमंत्री को कोरोना उपचार के लिए मणिपाल अस्पताल में नहीं मिला बेड! - स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. वे उपचार के लिए मणिपाल अस्पताल में भर्ती होना चाहते थे लेकिन मणिपाल अस्पताल में उन्हें बेड नहीं मिला. हालांकि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने इस सूचना को गलत बताया है.

No bed
No bed
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 6:35 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जो बासवकल्याण के क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार करने गए थे. बीती शाम बीमार पड़ गए. बेंगलुरु से लौटने के बाद वह घर न जाकर एक होटल में ठहरे. शनिवार की सुबह डॉक्टर से जांच के बाद वे कोविड पॉजिटिव पाए गए.

उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वे अपने फार्महाउस में आराम करेंगे और इलाज कराएंगे. हालांकि डॉक्टरों ने इस मामले में जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया गया. वे मणिपाल अस्पताल में भर्ती होना चाहते थे लेकिन जब वहां संपर्क किया गया तो अस्पताल द्वारा सूचना दी गई कि कोई बेड खाली नहीं है.

इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने मणिपाल अस्पताल में कुमारस्वामी को एक बिस्तर उपलब्ध कराने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए कुमारस्वामी ने एक अन्य निजी अस्पताल में फोन किया जहां उन्हें एक बेड मिला.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि पूर्व सीएम कुमारस्वामी को बेड की कोई समस्या नहीं हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. मैंने उनसे फोन पर संपर्क किया है. यह एक झूठी खबर है कि उन्हें बिस्तर नहीं मिला. एचडीके ने बताया कि अपोलो अस्पताल में उन्हें कार्डियक सर्जरी हुई है तो उन्होंने कहा कि वे वहां इलाज कराएंगे. मैंने उन्हें बेड की व्यवस्था के बारे में बताया है.

यह भी पढ़ें-दीदी खुद को समझ रहीं संविधान से ऊपर, दो मई के बाद हो जाएंगी भूतपूर्व सीएम : पीएम मोदी

मंत्री सुधाकर ने कहा कि मणिपाल अस्पताल में बिस्तर नहीं मिलने की बात सच नहीं है. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी का इलाज अपोलो अस्पताल में किया जाएगा.

बेंगलुरु : कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी जो बासवकल्याण के क्षेत्र में उपचुनाव के लिए प्रचार करने गए थे. बीती शाम बीमार पड़ गए. बेंगलुरु से लौटने के बाद वह घर न जाकर एक होटल में ठहरे. शनिवार की सुबह डॉक्टर से जांच के बाद वे कोविड पॉजिटिव पाए गए.

उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि वे अपने फार्महाउस में आराम करेंगे और इलाज कराएंगे. हालांकि डॉक्टरों ने इस मामले में जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया और तुरंत उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया गया. वे मणिपाल अस्पताल में भर्ती होना चाहते थे लेकिन जब वहां संपर्क किया गया तो अस्पताल द्वारा सूचना दी गई कि कोई बेड खाली नहीं है.

इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने मणिपाल अस्पताल में कुमारस्वामी को एक बिस्तर उपलब्ध कराने की कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसलिए कुमारस्वामी ने एक अन्य निजी अस्पताल में फोन किया जहां उन्हें एक बेड मिला.

वहीं स्वास्थ्य मंत्री सुधाकर ने कहा कि पूर्व सीएम कुमारस्वामी को बेड की कोई समस्या नहीं हुई है. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. मैंने उनसे फोन पर संपर्क किया है. यह एक झूठी खबर है कि उन्हें बिस्तर नहीं मिला. एचडीके ने बताया कि अपोलो अस्पताल में उन्हें कार्डियक सर्जरी हुई है तो उन्होंने कहा कि वे वहां इलाज कराएंगे. मैंने उन्हें बेड की व्यवस्था के बारे में बताया है.

यह भी पढ़ें-दीदी खुद को समझ रहीं संविधान से ऊपर, दो मई के बाद हो जाएंगी भूतपूर्व सीएम : पीएम मोदी

मंत्री सुधाकर ने कहा कि मणिपाल अस्पताल में बिस्तर नहीं मिलने की बात सच नहीं है. उन्होंने कहा कि कुमारस्वामी का इलाज अपोलो अस्पताल में किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.