बेंगलूरु: कर्नाटक के उच्च शिक्षा मंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने शुक्रवार को कहा कि कॉलेजों में फोन के उपयोग पर प्रतिबंध लगाना संभव नहीं होगा क्योंकि डिजिटल लर्निंग अध्ययन प्रक्रिया का अभिन्न अंग बन गया है. उन्होंने हिजाब विवाद की पृष्ठभूमि में स्कूलों और कॉलेजों में मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाने की अटकलों पर पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि, 'आजकल आधुनिक गैजेट जैसे मोबाइल, कंप्यूटर, लैपटॉप, टैब आदि शिक्षण प्रक्रिया का एक अभिन्न अंग बन गए हैं. ऐसे में मोबाइल के इस्तेमाल पर कैसे रोक लगाई जा सकती है.'
उन्होंने यह भी कहा कि, प्रतिबंध लगाने की अफवाहों पर न तो छात्रों को और न ही अभिभावकों को विश्वास करना चाहिए. सरकार का उद्देश्य आधुनिक गैजेट्स का उपयोग करके सभी स्तरों पर छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है. तदनुसार, संस्थानों में मोबाइल का उपयोग जारी रहेगा. इस बीच, कर्नाटक पुलिस ने हिजाब विवाद की पृष्ठभूमि में तनाव के बीच एहतियात के तौर पर उडुपी, दक्षिण कन्नड़, विजयपुरा, धारवाड़ और हुबली सहित विभिन्न जिलों में फ्लैग मार्च किया है. कर्नाटक उच्च न्यायालय ने अपने अंतिम आदेश तक हिजाब और भगवा शॉल दोनों पर प्रतिबंध लगाने का अंतरिम आदेश दिया है.
यह भी पढ़ें-हिजाब गर्ल मुस्कान को कांग्रेस MLA ने भेंट किया स्मार्टवॉच, आईफोन