ETV Bharat / bharat

नीतीश का BJP पर निशाना- '2024 में हम रहें या न रहें, 2014 वाले नहीं रहेंगे' - Nitish Kumar targets BJP

बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government in Bihar) बन गई है. आज दोपहर दो बजे राजभवन में नीतीश कुमार ने आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपद ली. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. शपथ लेने के बाद सीएम नीतीश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर..

Nitish Kumar Etv Bharat
Nitish Kumar Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 4:02 PM IST

पटना: बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है. आज दोपहर दो बजे राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना.

ये भी पढ़ें-बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM

2014 में आने वाले 2024 में रहें तब ना- नीतीश कुमार: नीतीश कुमार ने सीएम की शपथ लेने के बाद बीजेपी और पीएम मोदी पर पलटवार (Nitish Kumar target BJP and PM Modi) किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा. लेकिन अब हम भी विपक्ष में हैं. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने मोदी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना. उन्होंने कहा, हम रहें या न रहें वे 2024 में नहीं रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं विपक्ष को 2024 के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं. हालांकि, पीएम पोस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसे पद के लिए उम्मीदवार नहीं हूं.


आखिर क्या कहा था जेपी नड्डा ने: दरअसल, पिछले दिनों बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि ''देश में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो रही हैं. जो खत्म नहीं हुई हैं, हो जाएंगी. सिर्फ बीजेपी ही बचेगी.'' बता दें कि जेपी नड्डा के इसी बयान पर नीतीश कुमार नाराज थे.

जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा : इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि अब जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा और मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी जल्द से जल्द होगा. हम समय आने पर जनता को सब कुछ बता देंगे. बीजेपी के साथ जाने पर हमारी सीटें कम हुईं थी.

ये भी पढ़ें-शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी ने चाचा के पैर छू कर लिया आशीर्वाद, नीतीश ने गले लगाकर भतीजे को दी बधाई

पटना: बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के बाद एक बार फिर से महागठबंधन की सरकार बन गई है. आज दोपहर दो बजे राजभवन में नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार (CM Nitish kumar) ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना.

ये भी पढ़ें-बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM

2014 में आने वाले 2024 में रहें तब ना- नीतीश कुमार: नीतीश कुमार ने सीएम की शपथ लेने के बाद बीजेपी और पीएम मोदी पर पलटवार (Nitish Kumar target BJP and PM Modi) किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को लगता था विपक्ष खत्म हो जाएगा. लेकिन अब हम भी विपक्ष में हैं. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने मोदी का नाम लिए बिना उनपर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 में आने वाले, 2024 में रहेंगे तब ना. उन्होंने कहा, हम रहें या न रहें वे 2024 में नहीं रहेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं विपक्ष को 2024 के लिए एकजुट होने की अपील करता हूं. हालांकि, पीएम पोस्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं ऐसे पद के लिए उम्मीदवार नहीं हूं.


आखिर क्या कहा था जेपी नड्डा ने: दरअसल, पिछले दिनों बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा था कि ''देश में क्षेत्रीय पार्टियां खत्म हो रही हैं. जो खत्म नहीं हुई हैं, हो जाएंगी. सिर्फ बीजेपी ही बचेगी.'' बता दें कि जेपी नड्डा के इसी बयान पर नीतीश कुमार नाराज थे.

जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा : इसके साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि अब जल्द ही विधानसभा का सत्र बुलाया जाएगा और मंत्रियों का शपथ ग्रहण भी जल्द से जल्द होगा. हम समय आने पर जनता को सब कुछ बता देंगे. बीजेपी के साथ जाने पर हमारी सीटें कम हुईं थी.

ये भी पढ़ें-शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी ने चाचा के पैर छू कर लिया आशीर्वाद, नीतीश ने गले लगाकर भतीजे को दी बधाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.