नई दिल्ली: भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी नितिन गुप्ता को सीबीडीटी का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है. गुप्ता आयकर संवर्ग के 1986 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं, और बोर्ड में सदस्य (जांच) के रूप में कार्यरत हैं और अगले साल सितंबर में सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
इस संबंध में 25 जून को जारी आदेश में कहा गया, ‘मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नितिन गुप्ता, आईआरएस (आईटी:86), सदस्य केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को चेयरमैन, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी है.'
ये भी पढ़ें-भारत के जीवंत लोकतंत्र पर आपातकाल एक 'काला धब्बा': मोदी
जे बी महापात्रा के 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त होने के बाद सीबीडीटी प्रमुख का पद बोर्ड सदस्य और 1986 बैच की आईआरएस अधिकारी संगीता सिंह अतिरिक्त क्षमता में संभाल रही थीं. सीबीडीटी की अगुवाई चेयरमैन द्वारा की जाती है और इसमें छह सदस्य हो सकते हैं, जो विशेष सचिव स्तर के होते हैं. यह आयकर विभाग के लिए प्रशासनिक निकाय है.
(पीटीआई-भाषा)